Sunday,07,May,2023/Local Desk/Breaking News
सिकंदरा से अब्दुल रकीब आलम की रिपोर्ट
जैन आचार्यों, जैन साधु एवं साध्वियों का किया गया भव्य स्वागत।
सिकंदरा/जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:जिले स्थित महावीर के जन्म स्थली लाछुआर में विशेष कार्यक्रम आयोजन कर जैन आचार्यों, साधु एवं साध्वियों को भव्य स्वागत किया गया.16 वर्ष बाद लछुआर में जैन आचार्यों के साथ जैन साधु एवं साध्वियों के आने पर जैन श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। बता दें कि जैन शासक मुर्धन आचार्य बीसवीं सदी के ज्योति वृध्द रामचंद्र सुरेश्वर जी महाराज महान शिष्यों में शामिल सुप्रसिद्ध जैन आचार्य विजय मुक्ति प्रभा जी महाराज एवं उनके साथ श्री विजय अक्षय भद्र सुरेश्वर जी महाराज तथा जैन आचार्य विजय कुन सुरेश्वर जी महाराज 70 जैन श्रवन एवं श्रवानियों के साथ आज महावीर के पावन धरती लछुआर पहुंचे।जैन आचार्यों ,श्रवन एवं श्रवानियों का वरमोडा़ जुलूस, तथा ढोल नगाड़ों के द्वारा स्वागत किया गया।जैन आचार्य विजय मुक्ति प्रभा सुरेश्वर जी महाराज के द्वारा प्रवचन के दौरान कहा गया कि यह सौभाग्य की बात है कि भगवान महावीर का जन्म स्थान आपके इलाका में कुंड ग्राम में अवस्थित है तथा जन्म स्थान के नाम से प्रसिद्ध है। उनके सेवार्थ के लिए जैन के श्वेतांबर सोसायटी के प्रबंधक उज्जवल रतन सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।