SATURDAY,20,MAY,2023/STATE DESK/BREAKING NEWS:
ब्यूरो रिपोर्ट
PATNA/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:पटना ट्रेफिक पुलिस की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए,जैसे ही आचार्य धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री कार्यक्रम समाप्त कर वापस अपने गंतब्य को गए ,इधर पटना की पुलिस ट्रेफिक रूल्स तोड़ने के जुर्म में 1000 का जुर्माना लगाया|अब सवाल उठता है कि कौन भरेगा यह जुर्माना?बागेश्वर धाम बाबा जब हनुमंत कथा समाप्त कर बागेश्वर धाम लौट गए ,तब ट्रेफिक पुलिस की जांच प्रक्रिया पूरी हुई|बीते 13 मई से 18 मई तक गहन जांच चली, तब ट्रेफिक पुलिस को पता चला कि बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ट्रेफिक रूल्स की अनदेखी की है|मीडिया में यह खबर तेजी से फ़ैल गई कि आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पटना एयरपोर्ट से कार के आगे सीट पर बैठे थे और बिना सीट बेल्ट लगाए होटल पनाश तक आए|यह ट्रेफिक नियम का खुल्लम-खुल्ला उलंघन किया गया है|तब पटना के ट्रेफिक पुलिस हरकत में आई और जांच का आदेश दिया|अब सोचने की बात ये है कि उनके सुरक्षा में SDO लेवल के पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया था,उसके बावजूद CCTV कैमरा का खंगाला गया ,तब ट्रेफिक पुलिस पुष्टि कर पायी कि धीरेन्द्र शास्त्री कार में सीट बेल्ट नहीं लगाए थे|आखिर इतना लम्बा समय तक क्या जांच कर रही थी पुलिस?क्या अपने पुलिस कर्मी की बात पर भरोसा नहीं था ?बहरहाल, कार्यक्रम के दौरान ही जांच पूरी हो जाती तो देखना दिलचस्प होता कि धीरेन्द्र शास्त्री या उनके तरफ से जुर्माना की राशि कौन चुकाता?यहाँ कयास लगाया जा रहा है कि ट्रेफिक पुलिस जानबूझकर जाँच में देर लगाईं है|बताते चलें कि बागेश्वर धाम सरकार के धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री मध्यप्रदेश की गाडी चढ़कर पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश तक पहुंचे थे|उस गाडी को भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ड्राइव कर रहे थे|ड्राइव सीट के बगल की सीट पर धीरेन्द्र शास्त्री बैठे थे|दोनों के द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं किया गया था|इसकी तस्वीर शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ|लोगों ने ट्रेफिक नियम तोड़ने का विरोध जाताना शुरू कर दिया|उसके बाद पटना के ट्रेफिक पुलिस हरकत में आई और जांच का आदेश दिया|ट्रेफिक SP पूरण झा ने मीडिया को बताया कि इसकी पुष्टि होने पर धीरेन्द्र शास्त्री के ऊपर ट्रेफिक रूल्स की अनदेखी मामले में 1000 का जुर्माना लगाया गया है|बताया जाता है कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर भी जुर्माना लग सकता है|अब इस पर भी राजनीती शुरू हो गई है|अब देखना है कि ट्रेफिक पुलिस के पास जुर्माने की राशि आती है या नहीं|