SATURDAY,20,MAY,2023/LOCAL DESK DESK /BREAKING NEWS
जमुई ब्यूरो -अब्दुल रकीब आलम की रिपोर्ट
खेल के मैदान में खिलाडी अपनी बाजी में गेंद लेने की कोशिश करते हुए
सिकंदरा,जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:बलवान बनो,मेरी यह सलाह है,गीता की अभ्यास की अपेक्षा फुटबाल खेलने के द्वारा तुम स्वर्ग के अधिक निकट पहुँच पाओगे| इस वाक्य के माध्यम स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया और कहा कि स्वास्थ्य शारीर में ही स्वास्थ्य मष्तिष्क का निवास संभव है और शारीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है|खेल शारीरिक ,मानसिक और बौधिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है|इसी भावना को रखकर खेल प्रेमियों ने ग्रासरूट्स फुटबॉल डे का आयोजन शनिवार को किया|खेला का आयोजन सिकंदरा प्रखंड के लछवआड़ के मां काली खेल मैदान में किया गया । ग्रास रूट्स फुटबॉल डे का आयोजन में सिकंदरा अलीगंज, लक्ष्मीपुर, और चकाई, प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने फुटबॉल मैच में भाग लिया। सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ ग्राम के 8,10,12 आयु वर्ग के बच्चों ने आज के फुटबॉल मैच में प्रथम स्थान प्राप्त कर दर्शकों का दिल जित लिया। वहीं चकाई के बच्चों ने इस फुटबॉल मैच में 14 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त खेल का ख़िताब अपने नाम कर लिया| बता दें कि JM फ्यूचर स्टार स्पोर्ट एकडमी के द्वारा एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में ग्रास रूट्स फुटबॉल डे के आयोजन में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । इस मौके पर 200 से अधिक खिलाड़ियों के अलावा अतिथि के रूप में प्रशिक्षी वाहिनी एसएसबी कोड़ासी के सहायक कमांडेंट अपूर्वा आनंद, लछुआड़ थाना के अवर निरीक्षक दीपक कुमार एवं अन्य खिलाडियों सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए मेडल से सम्मानित किया गया।दर्शकों ने खिलाडियों का मनोवल बढाते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में भी बेहतर कैरियर का निर्माण किया जा सकता है|