SUNDAY,21,MAY,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई ब्यूरो-अब्दुल रकीब आलम की रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:भूमि विवाद को देखते हुए सरकार ने त्वरित न्याय के लिए सभी विभागों को जिम्मेवारियां सौंपी है जिससे मामले का निपटारा निष्पक्षता एवं जल्द हो सके|इससे हिंसा की घटना पर काबू पाने का सक्षम माध्यम भी है|इसी कड़ी में चंद्रदीप थाना परिसर में भूमि विवाद संबंधी मामले के निष्पादन को लेकर लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में दर्जनों मामलों सहित भूमि विवाद का निष्पादन किया गया।
बता दें कि चंद्रदीप के थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम की अध्यक्षता में लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें अंचलाधिकारी अरविंद तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों मामलों का निष्पादन किया गया । अंचलाधिकारी अरब अरविंद तिवारी ने बताया कि हिलसा ग्राम के सहोदर भाई दामोदर यादव एवं दरबारी यादव के बीच आपसी बटवारा को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था । दरबारी यादव के द्वारा मामले के निष्पादन को लेकर लोक शिकायत निवारण में शिकायत दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने उक्त विवाद का निष्पादन करते हुए कहा कि खरीदी के जमीन का कीमत के हिसाब से बराबर- बराबर बांटते हुए 1 सप्ताह के अंदर भौतिक स्थिति का जानकारी देना सुनिश्चित करें|