SUNDAY,21,MAY,2023/NATIONAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
DELHI ONLINE DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: अगर आपके पास 2000 का गुलाबी नोट है तो सतर्क हो जाइए।अब वह चलन से बाहर होने जा रहा है।30 सितम्बर तक उस गुलाबी नोटों को बैंक में बदल लें,नही तो पछताना पड़ सकता है। 19 मई 2023 को RBI ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमे 2000 रुपये के नोट बन्द करने जा रहा है। RBI ने यह भी घोषणा किया है कि आम लोगों को इससे परेशान होने की जरूरत नही है।यह फैसला क्लीन नॉट पॉलिसी के तहत लिया गया हैं।सर्कुलर के अनुसार RBI के निर्देश पर 30 सितम्बर तक 2000 रुपये के नोट वापस लिया जा सकता है।
RBI का क्लीन नॉट पॉलिसी क्या है जानें पूरी बात-दरअसल RBI ने क्लीन नॉट पॉलिसी के तहत 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया है। RBI एक्ट 1934 की धारा 24(1)के तहत नवम्बर 2016 में 2000 रुपये के नोटों को चलन में लाया गया था।उस समय 500 और 1000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने के बाद इसे चलन में लाया गया था।इसे RBI ने स्पष्ट किया कि मानना था कि 2000 रुपये के नोट उन नोट की वैल्यू की भरपाई आसानी से कर देगा,जिन्हें चलन से बाहर किया गया था।हालांकि 2000 रुपये के नोट का लीगल टेंडर जारी रहेगा। RBI ने बैंकों को 30 सितम्बर 2023 तक जमा करने और बदलने की सुविधा दी है। RBI ने सर्कुलर जारी करते हुए सभी बैंकों को सलाह दी है कि तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। RBI के सर्कुलर के अनुसार 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय मे 2000 रुपये के नोट को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं।नोट बदलने की सीमा 20000(बीस हजार)रुपये तक है।यानि कि एक बार मे 20,000 रुपये के नोट बदले जाएंगे।क्यों उठाया RBI ने यह कदम-पिछले कुछ महीनों से बाजार में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे।लोगों का कहना था कि ATM से भी 2000 रुपये के नोट नही निकल रहे थे।इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी। बाजार से 2000 रुपये के नोट कहाँ गायब हो गए।