SUNDAY,28,MAY,2023/NATIONAL DESK /BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
सष्टांग प्रणाम की मुद्रा में पीएम मोदी और उपस्थित संतों की टोली
दिल्ली/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:आज नए संसद भवन देश वासियों को समर्पित किया गया है|संसद भवन का उद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन और पूजा से हुई|पीएम मोदी और लोक सभा स्पीकर ओम बिरला विधि-विधान से पूजा किए|सम्पूर्ण वातावरण वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज उठा|नए संसद भवन का निर्माण कुल 971 करोड़ की लागत से निर्माण हुआ,जो भारत की प्रगति का प्रतीक है|नए संसद भवन का निर्माण सेन्ट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है|देखने में बड़े ही आकर्षक है ,इसे त्रिभुजाकार का आकर दिया गया है|त्रिभुजाकार नए संसद भवन वैदिक संस्कृति और तंत्रशास्त्र से गहरा नाता का प्रतीक भी है|
कार्यक्रम का विवरण:पूजा हवन आदि के बाद पीएम मोदी सेंगोल की पूजा की|उन्होंने इस दौरान राजदंड सेंगोल को सष्टांग प्रणाम किए और अपनी श्रधा जताए|मौके पर पीएम मोदी ने उपस्थित साधुओं से आशीर्वाद भी लिए|सर्व प्रथम पीएम मोदी नए भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया|
नए संसद भवन में लोक सभा की 888 सीटों राष्ट्रीय पक्षी मोर की आकृति दी गई है और राज्य सभा की 348 सीटों को राष्ट्रीय पुष्प कमल की तरह निर्माण किया गया है|इसी तरह संयुक सत्र के लिए 1272 सीटों वाला भव्य और आकर्षक हॉल का निर्माण किया गया|देश वासियों के लिए यह गौरव की बात है कि भव्य एवं वैदिक आकृति से ताल्लुक रखने वाली संसद भवन में काम-काज शुरू हो जाएगा जो आने वाले भविष्य देश वासियों के लिए बेहतर होगा|उद्घाटन सत्र के दौरान पीएम मोदी अपने उद्दगार व्यक्त करते हुए कहा कि नए संसद भवन देश वासियों के लिए अविस्मरणीय दिन है है जो हमेशा यद् रहेगा|संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है|पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूर्ण विशवास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही राष्ट्र की समृधि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी|
(IMAGE BBC)
नए संसद भवन उदघाटन के मौके पर सदन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,पूर्व प्रधानमन्त्री एचडी देवगौड़ा,पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई अतिथि साक्ष्य की प्रतिमूर्ति मौजूद रहे|तालियों की गडगडाहट से पीएम मोदी को भव्य स्वागत किया गया|
विदित हो कि नए संसद भवन उद्घाटन में वैदिक पूजा के लिए शनिवार को ही तमिलनाडु में चेन्नई के धर्मपुरम अधिनम(पुजारी) के 21 संत दिल्ली पहुँच चुके थे जिन्होंने वैदिक विधि से मंत्रोच्चारण करने के बाद पीएम मोदी देश वासियों को नए संसद भवन की सौगात भेंट की|
बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देश में राजनीती खूब हुई|इस बक्त पुरे विपक्ष पार्टियों ने संसद भवन उद्घाटन के मौके से किनारा कर लिया है|विदित हो कि नए संसद भवन निर्माण के लिए देश भर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया है|नागपुर से सागौन की लकड़ी ,राजस्थान के सरमथुरा से सैंडस्टोन,यूपी के मिर्जापुर की कालीन,अगरतल्ला से बांस की लकड़ी और महाराष्ट्र के औरंगावाद और जयपुर से अशोक प्रतीक जैसे सामग्रियों को जुटाया गया है जो नए संसद भवन की शोभा बढ़ा रहा है|