TUESDAY,30,MAY,2023/STATE DESK /BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
पटना/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: सुनने में अटपटा लगेगा ,लेकिन हकीकत है कि पटना जंक्शन पर रात्रि में जिस्मों का बाजार लगता है|रात में खूब जिस्म बिकती है|अपना जिस्म बेचकर परिवार चलाने के लिए ये सभी महिलाएं मजबूर है|मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 250-300 महिलाएं जिस्फारोसी के धंधे में लिप्त बताई जाती है|यह सब कुछ पुलिस के नजरों के सामने होता है और पुलिस मौन रहती है|एक यूट्यूब चैनल के साथ महिला सेक्स वर्कर ने अपनी दिल की बात कही|
हालाँकि वायरल वीडियों कुछ दिन पहले का है जिसमे साफ-साफ कहती नजर आ रही है|अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि यह काम शौक के लिए नहीं उसकी मज़बूरी बन गई है|घर में बहुत समस्या बताती हैं|महिला सेक्स वर्कर का कहना है कि जब घर में इज्जत खाना और कपडा मिलेगा तो यह गन्दा कम क्यों करुँगी|इस काम में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है|रात भर भटकना पड़ता है,ऊपर से पुलिस भी दोहन करती है|मीडिया रिपोर्ट की माने तो जिस्म फरोसी का धंधा मध्य रात्रि में खूब चलता है,और यह सब पुलिस के सामने होता है|सेक्स वर्कर बताती हैं कि इस धंधा में हर उम्र की महिलाएं शामिल है|कुँवारी लड़की से लेकर शादी-शुदा 250-300 महिलाऐं पटना जंक्शन पर जिस्मों का बाजार लगाती है|अपना दर्द सुनाती महिला कहती है कि कभी-कभी लुचे –लफंगों के चक्कर में पड़ जाती हूँ तो पीछा छुड़ाकर भागना पड़ता है|मीडिया के सवाल पर कहती हैं कि उसके पति कुछ नहीं करता है मार-पीट करते रहता है जिसके कारन यह गन्दा काम करना पड़ता है|पेट की मज़बूरी और बच्चो की शिक्षा के लिए यह काम करती हूँ|बताती है कि घर वालों से छिपाकर यह काम करती है|मीडिया के सवाल क्या रात भर घर से बाहर रहती है तो घर वाले को क्या कहकर आती हो?इस सवाल पर सेक्स वर्कर ने अपनी दास्ताँ सुनाया और कहा कि हॉस्पिटल में काम करती हूँ ,कहकर रात को घर से निकलती हूँ|पूछे जाने पर क्या अगर किसी काम में लगा दिया जाएगा तो यह धंधा छोड़ सकती है?इस पर कहा कि 30-40 हजार महीने की नौकरी मिलेगी तो इस धंधे को छोड़ सकती हूँ,क्योंकि कम पैसे में परिवार नहीं चलेगा|पूछे जाने पर क्या पुलिस इस काम को करने में पकडती नहीं है?इसके उत्तर में कहा कि पुलिस वाले तो हमारी कमाई खाती है|