FRIDAY,09,JUN,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई ब्यूरो अब्दुल रकीब आलम की रिपोर्ट
सिकंदरा/जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: ट्रेक्टर और बुलेट मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर से पूर्व जिला परिषद् दुर्घटना के शिकार हुआ|मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई|स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया|रिपोर्ट के अनुसार सिकंदरा पश्चिमी क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद् शिवबालक पासवान अपने बुलेट मोटरसाइकिल से जमुई से वापस सिकंदरा घर लौट रहे थे साथ में उनकी पत्नी भी बैठी थी| धरसंडा मोड़ के पास एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह दुर्घटना का शिकार हो गए|टक्कर इतनी जोर हुई कि मौके पर उनकी मौत हो गई , और उनकी पत्नी उषा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है।यह घटना आज शुक्रवार 3 बजे शाम को घटी।घटना की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण वहां इकठ्ठा हुए|फ़ौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया|
बता दें कि गोखुला निवासी शिवबालक पासवान पूर्व जिला परिषद और उनकी पत्नी बुलेट बाइक पर सवार होकर सिकंदरा से अपना घर लौट रहे थे। धरसंडा मोड़ के पास अचानक एक ट्रैक्टर आकर उनको ठोकर मार दिया जिसके कारण मौके पर ही शिववालक पासवान का मौत हो गई , और उनकी पत्नी उषा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उषा कुमारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिववालक पासवान पूर्व में जिला परिषद रह चुके हैं और सिकंदरा से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वर्तमान में शिववालक पासवान धनराज सिंह कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और उनकी पत्नी उषा कुमारी धर्मपुर मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है| वहीं उनके परिजनों को संतावना देने के लिए जिप चेयरमैन दुलारी देवी के पति गुड्डू यादव मृतक के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक के गलती के कारण दुर्घटना हुई है और इनका असमय मृत्यु हुई है जो बहुत ही दुखद घटना है।उन्होंने घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए इश्वर से कामना की | मृतक के आवास पर उप प्रमुख नैयर खान, सुभाष पासवान, सिंधु पासवान भी संतावना देने उपस्थित थे।इस घटना से इलाके में शोक की लहर फ़ैल गई|
वहीं दूसरी तरफ खरडीह पंचायत के लोहंडा निवासी शिक्षक, विपिन कुमार सिंह के पिता का निधन हो गया ।उनके पिता सिकंदरा स्थित श्री कृष्ण विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक थे।उनके निधन से परिवार में शोक व्याप्त है|