SUNDAY,11,JUN,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से आम लोगों को आवश्यक जानकारी दी जा रही है|सरकार के पहल पर कोर्ट आपके द्वार पहुंचकर न्याय प्रक्रिया को शुलभ कर रही है|लगातार सुदूरवर्ती गाँवों विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम कानूनी जानकारी दी जा रही है जिससे आम और ख़ास लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं|आज रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में चकाई प्रखंड के चंद्र मंडी गांव के वार्ड संख्या 8 में विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा तथा पारा विधिक सेवक विकास कुमार ने किया|विधिक जागरूकता शिविर में नालसा योजना के तहत मानव तस्करी तथा यौन शोषण से पीड़ित लोगों के लिए कानूनी प्राविधान विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई| कार्यक्रम में उपरोक्त विषय के अलावा विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाई जा रही आम जनों हेतु विधिक सेवाएं तथा उन्हें प्राप्त करने के उपाय पर विशेष चर्चा की गई। आपदा पीड़ित एवं यौन शोषण तथा हत्या में दिए जाने वाले मुआवजे के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ राष्ट्रीय लोक अदालत तथा मध्यसथा के माध्यम से छोटे-मोटे वादों के निस्तारण के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया।
खेद है कि लोक कल्याणकारी कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया ने सहयोग नहीं किया जिससे ग्रामीणों की उपस्थिति में कमी देखी गई|यही जन प्रतिनिधि को अगर किसी योजना में भागीदारी करने की जिम्मेवारी दी जाती तो वह भागे-भागे आते और उनकी पहली प्राथमिकता होती|योजनाओं को संचालित करने में नोटों का कारोबार जो होता है ,इसलिए मुखिया जी ऐसे कामों में रूचि लेते हैं| बताया जा रहा है कि कार्यालय से भी संपर्क कर विधिक शिविर में सहयोग करने के लिए मुखिया जी को कहा गया लेकिन वह अपने रवैया में कोई परिवर्तन नही किया।|बहरहाल ,कार्यक्रम का सञ्चालन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ|
पैनल अधिवक्ता ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कार्यालय के फ्रंट ऑफिस में किसी भी प्रकार की विधिक सेवा हेतु संपर्क किया जा सकता है। विधिक सेवाएं पूरी तरह से निशुल्क है अतः आवश्यकता पड़ने पर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं|