MONDAY,24,JULY,2023/BRAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
दोनों प्रेमी जोड़े के साथ छोटी बच्ची ,जो बेहद खूब सूरत लग रही है
CENTRAL DESK/RASHRA VIHAR LIVE 24 NEWS:इन दिनों सीमा हैदर और सचिन की तर्ज पर एक और प्रेम कहानी की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|कहा जाता है कि प्यार एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है| जब प्यार का जादू चलता है तो इंसान अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता हैं| कोई अपने प्यार खातिर शरहदें पार कर रहा है तो कोई सात समंदर. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सीमा हैदर की तरह फिर एक शादीशुदा महिला ने सीमा पार की है| फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है| इस बार भी प्रेमी भारत का है लेकिन महिला किसी अन्य देश की|
बातचीत शुरू हुई. और बातचीत यहां तक पहुंच गई कि महिला उनसे मिलने के लिए उनके गांव आ पहुंची| कुछ दिनों के बाद यह दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे| लड़की का नाम बारबरा पोलक है उन्हें एक 6 वर्ष की बेटी अन्या भी है जिसको शादाब ने अपनाया है| बेटी अन्या शादाब को डेड कह कर पुकारती है| इनके पहुंचने के बाद गांव के कुछ लोग काफी खुश नजर आए तो कुछ लोग एतराज जताते नजर आए| इस बीच कई लोगों ने अपने घरों में बुलाकर विदेशी मेहमान का स्वागत किया| 5 वर्षों के लिए भारत आने का वीजा मिला| विजा मिलने पर बरबरा अपनी बेटी के साथ भारत आ पहुंची| बारबरा पोलक ने कहा कि मुझे भारत और हजारीबाग बहुत अच्छा लगा| मैं जब हजारीबाग पहुंची तो मुझे देखने के लिए काफी लोग आए और मुझे सेलिब्रिटी जैसा फील हुआ| साथ ही कहा की पोलैंड में मेरा खुद का घर, कार है. वहां मेरे पास सब कुछ है| नौकरी है मैं तो सिर्फ भारत और हजारीबाग आई हूं, शादाब के लिए| मैं शादाब से काफी खुश हूं और हम लोग बहुत जल्द एक-दूजे के होने वाले हैं|शादाब ने बताया कि बारबरा पोलक से हमारी प्रेम कहानी साल 2021 में प्रारंभ हुई थी| इंस्टाग्राम के जरिए हमारी बातचीत शुरू हुई थी| तब से हम लोग एक दूसरे से काफी बातचीत करने लगे| धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई, और बारबरा पोलक ने अपने प्यार से मिलने के लिए भारत आने का फैसला किया| बरबरा ने भारत आने की वीजा के लिए आवेदन दिया| लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे दरअसल, सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के माध्यम से पोलैंड निवासी बारबरा पोलक से भारत के शादाब आलम से वर्ष 2021 में संपर्क हुआ|यह बात चित प्रेम तक आ गई और फिर दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं|
जिस तरह पाकिस्तान से अपना प्यार पाने भारत आई सीमा हैदर और सचिन की तरह एक और ‘लव स्टोरी’ सामने आई हैं। इस बार पोलैंड की एक महिला इंस्टाग्राम पर झारखंड के एक युवक के साथ चैटिंग करते हुए उससे प्रेम कर बैठी। महिला इस कदर मोहब्बत कर बैठी कि वो अपनी छह साल की बेटी के साथ सात समंदर पार उसके घर पहुंच गई है। महिला का नाम पोलाक बारबरा है, जो इन दिनों हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत खुटरा गांव में अपने प्रेमी मो. शादाब के घर में रह रही है। बारबरा और शादाब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। बारबरा का अपने पति से तलाक हो चुका है। वह चाहती हैं कि शादाब उससे शादी कर उसके साथ पोलैंड में सेटल हो जाए। बारबरा की उम्र 45 वर्ष है जबकि उसका प्रेमी शादाब 35 साल का है। इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती 2021 में हुई थी। चैटिंग करते हुए दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे। बारबरा ने भारत आने के लिए वीजा अप्लाई किया। लंबी प्रक्रिया के बाद कुछ दिनों पहले वीजा मिलते ही वह हजारीबाग पहुंची। कुछ रोज होटल में रहने के बाद वह पिछले पांच दिनों से शादाब के गांव में उसके घर में रह रही है|