TUESDAY,25,JULY,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
खैरा/जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत खुबलाल यादव स्मा० उ० वि० बिशनपुर में वर्ष 2023 की प्रथम सावधिक परीक्षा ली जा रही है|इस परीक्षा में 400 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल है|दो पालियों में संचालित परीक्षा 24 जुलाई से शुरू हुई और 01 अगस्त 2023 तक चलेगी|
प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान सभी छात्र-छात्राएं अनुशासन में रहकर सभी प्रश्नों का उत्तर लिखते नजर आए|नियमानुसार सभी शिक्षक उपस्थित थे और बच्चों को शांति और निर्भीक होकर प्रश्नों का उत्तर लिखने के लिए प्रेरित कर रहे थे|विद्यालय में छात्र-छात्राओं को खासे उत्साहित देखे गए|सावधिक परीक्षा में सामाजिक विज्ञान,अंग्रेजी,मातृभाषा में हिंदी,उर्दू,बंगला,मैथिली द्वितीय भारतीय भाषा संस्कृत,हिन्दी,फ़ारसी,सामान्य गणित,सामान्य विज्ञान,और अंत में ऐच्छिक विषय शामिल है|इन सभी विषयों के प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थी सरलता पूर्वक लिखते नजर आए|विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार रंजन ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दो पालियों में सभी विषयों की परीक्षा ली जा रही है|
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को 10वीं बोर्ड में शामिल होने के लिए सावधिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|यह उसकी दक्षता परीक्षा है जिससे बच्चों को बोर्ड के लिए तैयार होना पड़ता है| विद्यालय में उपस्थित सहायक शिक्षक अहमद फैजुल्लाह ने कहा कि भूखे रहकर विद्यालय में योगदान दे रहे हैं क्योंकि पिछले 3 वर्षों से विद्यालय का अनुदान राशि नहीं मिल रही है|विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों के घर भुखमरी उत्पन्न हो गई है|उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 -2008 से वितरहित शिक्षा नीति समाप्त करने के बाद सरकार विद्यालयों को अनुदान देना शुरू की|इस नीति से शिक्षकों के घर उम्मीद की किरण जागृत हुई|लेकिन पिछले कई वर्षों से अनुदान की राशि नहीं मिली है जिससे शिक्षकों में निराशा है|सावधिक परीक्षा के दौरान शिक्षक विनोद कुमार केशरी,रंजीत कुमार ,शिक्षिका बिन्दु कुमारी,रीना कुमारी,लिपिक मुन्ना यादव और आदेश पाल धर्मेन्द्र कुमार अपने कर्तब्यों का पालन निष्ठा पूर्वक कर रहे थे|