FRIDAY,08,DECEMBER,2023/LOCA LDESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: कल शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा ,न्याय प्रक्रिया को शुलभ और त्वरित निष्पादन के लिए कुल 11 न्यायिक बेंचों का गठन किया गया है|इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई है|विदित हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 9 दिसंबर 2023 को व्यवहार न्यायालय जमुई परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वाधान में आयोजित की जाएगी| कल शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे से जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया जाएगा। वादों का सुगमतापूर्वक निष्पादन के लिए कल 11 बेंच का गठन किया गया है। लंबित वादों का त्वरित निष्पादन के लिए यह व्यवस्था की गई है ताकि पक्षकारों को कोई कठिनाई न हो और निर्बाध रूप से उनके लंबित वादों का निष्पादन हो सके। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पिछले एक महीने से की जा रही थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन के द्वारा समय-समय पर समस्त स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए थे। प्राधिकार के सचिव ने लोगों से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन आकर अपने चिन्हित वादों को सफलतापूर्वक निष्पादन करवाकर मामले से छुटकारा पा लें| आयोजित कार्यक्रम में समस्त मीडिया कर्मी बंधु को आमंत्रित किया गया है।