SUNDAY,10,DECEMBER,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन के अतिरिक्त एडीजे पंचम एवं प्राधिकार के पूर्व सचिव पवन कुमार भी उपस्थित थे।
सम्मानित होने वाली महिलाओं में चिकित्सा के क्षेत्र से डॉक्टर स्निग्धा एवं डॉक्टर खुशबू कुमारी, शिक्षा के क्षेत्र से कृति आनंद मध्य विद्यालय मलयपुर से शोभा सिंह एवं संगीता कुमारी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई की शिक्षिका कुमारी प्रेमलता एवं रंजना कुमारी, मणिद्वीपा अकादमी की कंचन गुप्ता, विधि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए महिला अधिवक्ता श्वेता कुमारी , राखी सिंह , सुमन कुमारी तथा खेलकूद में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की सुप्रिया कुमारी, नीलम कुमारी मणिद्वीपा अकादमी की श्रेया कुमारी ,राजकीय मध्य विद्यालय की नाज प्रवीण प्लस टू जेपी एस हाई स्कूल लछुआर की ब्यूटी कोडा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेला लक्ष्मीपुर की सोनिया टुडू एवं अनिता कुमारी को जिला जज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता परिमल कुमार सिंह तथा पारा विधिक सेवक अविनाश कुमार पांडे को सर्वश्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता एवं पाराविधिक सेवक के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्य विद्वान अधिवक्ता एवं विधिक संघ के सचिव अमित कुमार भी उपस्थित थे।