SUNDAY,10,DECEMBER,2023/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वाधान में आज रविवार को झाझा प्रखंड अंतर्गत केशवपुर पंचायत के मछिंद्रा ग्राम के महादलित टोला में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अशोक प्रसाद केसरी एवं पारा विधिक सेवक कुमारी नेहा ने भाग लिया। जागरूकता शिविर का विषय नालसा की गरीबी उन्मूलन योजना 2015 थी। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता अशोक प्रसाद केसरी ने राज्य में गरीबी उन्मूलन के उद्देश्य से चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में एवं उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की विभिन्न पहलुओं के विषय में आम जनों को विस्तार पूर्वक समझाया। इसके साथ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क विधिक सेवा के बारे में भी लोगों को जागृत किया गया। पैनल अधिवक्ता ने लोगों को इन सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया एवं उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वे अपनी शिकायती एवं विधिक सेवा प्राप्त करने के लिए आवेदन स्थानीय पीएलवी पैनल अधिवक्ता के माध्यम से प्राधिकार के कार्यालय में सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय व्यवहार न्यायालय जमुई में स्थित है वहां अपना आवेदन दे सकते हैं।