THURSDAY,15,FEBRUARY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर प्राधिकार कार्यालय में समस्त बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों और अधिवक्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। आगामी 9 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन को लेकर समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने किया। बैठक में बीमा कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि मोटर दुर्घटना दावा संबंधित मामलों में ज्यादा से ज्यादा मामले चिन्हित कर उनका निष्पादन करें। राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें एवं पीड़ितों की सहायता करें। दुर्घटना में मृतक के परिजनों को यथाशीघ्र लाभ मिल सके उसके लिए मानवीय संवेदना दिखाते हुए जल्द से जल्द मुआवजे की राशि कंपनी के माध्यम से मृतक के परिजनों को दें। कार्यालय को निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामलों को चिन्हित कर संबंधित पक्षकारों को सूचित करें साथ में बीमा कंपनी को बीमा की राशि पीड़ितों को देने के लिए प्रयास करें।