THURSDAY,07,MARCH,2024/CENTRAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
*प्रति दिन ज़ूम मीटिंग में लोगों को विश्वास दिलाता था निरंजन प्रधान
*उसके समर्थक ज़ूम मीटिंग में को-होस्ट का रौल निभाता था
*पाकिस्तान निवासी कमर जालान CST का ज़ूम मीटिंग लेता था
*कमर जलान के सहयोग से निरंजन प्रधान ठगी कर अकूत धन जमा किया
*बिहार के राजधानी पटना और जमुई जिला के होटलों में किया था गुप्त मीटिंग
*बिहार में आशीष साव नाम का शख्स लाया था CST परियोजना
*सभी आरोपी पुलिस के राडार पर है
DELHI/CENTRAL DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: फर्जीवाड़ा की सभी सीमा लांघ कर लोगों को लुभावनी वादा देकर और उसे अपना विश्वास में लेकर CST फर्जी एप के द्वारा करोड़ों रूपये ठगी कर अकूत धन इकठ्ठा करने वाला शख्स निरंजन प्रधान अपना बचाव के लिए बीजेपी का दामन थामने को मजबूर हो गया|इसकी जानकारी निरंजन प्रधान ने स्वयं का शपथ पत्र शोसल मीडिया पर शेयर किया है| पीड़ित लोग पीएमओ से लेकर केन्द्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग कर रहे है|इसके लिए ठगी के हुए शिकार देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश,राजस्थान,मध्य प्रदेश उड़ीसा,बिहार,कोलकत्ता,दिल्ली इत्यादि और भी कई राज्यों के हजारों से अधिक लोगों ने पत्र लिखकर पीएमओ और केन्द्रीय जांच एजेंसी को पत्र देखर निरंजन प्रधान के करीबी और उस फर्जी बाड़ा में साथ देने वाले व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं|
निरंजन प्रधान को बुके देकर अहो भगत कर रहे ठगी के ठेकेदार ,साथ में जमुई का आशीष साव ,सामने मुस्कुराते हुए
फर्जीबाड़ा कर अकूत धन इकठ्ठा करने के मामले में इंदौर स्थित माहू के स्थानीय अखबारों में भी कई बार खबर छपी थी|पीड़ित लोगों का कहना है कि पुलिस को चढ़ावा देकर छिपता फिर रहा है|निरंजन प्रधान का फोन नंबर भी बंद जा रहा है|पीड़ित लोगों का कहना है कि निरंजन प्रधान नहीं बच सकेगा|गरोबों का पैसा ठगकर मौज कर रहा है|इस तरह करने वाले लोग कभी चैन की सांस नहीं ले सकेगा|उसके ऊपर कार्रवाई होनी निश्चित है|
जमुई के जेपी ग्राउंड होटल में गुप्त मीटिंग करते निरंजन प्रधान /तीन गुणा धन वापस करने का प्रलोभन
बिहार से खबर मिली है कि CST फर्जी एप के माध्यम से अपनी मेहनत की मोटी कमाई गँवा बैठे हैं|पीड़ित लोग बिहार के DGP से लेकर आर्थिक अपराध नियंत्रण इकाई (E.O.U.)पटना को शिकायत आवेदन देकर फर्जीबाड़ा करने बाले और उस प्रोजेक्ट में साथ देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया|मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई पटना द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जाँच गंभीरता से शुरू की जा रही है|
यही है पाकिस्तानी शख्स कमर जालान प्रधान का एजेंट ,जिसके सहारे लुटा अकूत धन
बताया जाता है निरंजन प्रधान और उसके फॅमिली मेंबर एवं कुछ सहयोगी मिलाकर एक CRYPTO STREET नामका एक कंपनी बनाया जिसका वेबसईट WWW.CRYPTOSTREET.LIVE संचालित किया जा रहा था|बताया जाता है कि निरंजन प्रधान कई राज्यों में अपने सहयोगियों के साथ गुप्त मीटिंग किया था और लोगों को ट्रेडिंग कंपनी बताकर बहुत कम समय में निवेश किए गए धन का 3 गुणा देने का वादा करता था|
CST मालिक के साथ अपना सेल्फी लेते जमुई के आशीष साव एवं अन्य सह निवेशक
उसका समर्थन उसके सहयोगी भी करता था|झांसे में आकर लोग निवेश करता चला गया|ज़ूम मीटिंग में आकार सभी को विश्वास भी दिलाता था कि आपलोगों का निवेश किया गया पैसा सुरक्षित है और 3 गुणा लेने का इंतज़ार कीजिए|CST कम्पनी ट्रेडिंग मार्केट में अच्छा –ख़ासा इनकम कर रही है|इसी बात पर भरोसा कर लोग अपना पैसा निवेश करता चला गया|उसकी झूटी वादा के झांसे में आकार हजारों लोग ठगी का शिकार हो गए| विशेष आगे अपडेट मिलने पर समाचार प्रेषण किया जाएगा|