FRIDAY,08,MARCH,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के प्रशाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही महिलाओं को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया। उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को जिला जज ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके कार्यों की सराहना की। इस कार्यक्रम में प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अतुल कुमार सिंह एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें से
चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जाने वाले
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा सिंह
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडसारी
की डॉक्टर आरती कुमारी
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र हरनारायणपुर की डॉक्टर शालिनी,
शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली
+2 S.K.H.S सिकंदरा की शिक्षिका प्रतिभा सिन्हा, +2 S.Y.M.H.S बारहठ की इला कुमारी तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमुई की मीरा कुमारी
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की शिक्षिका
सिमंतनी जाना हजारा , पोली कुमारी , कुमारी प्रेमलता, रंजना सिंह मणिद्वीप अकादमी जमुई की सुनीता सिंह एवं स्वेता चौरसिया पैनल अधिवक्ता नविता कुमारी सिन्हा तथा सुनीता कुमारी पाराविधिक सेवक स्मिता कुमारी, मंडल कारा जमुई की कक्षा पालिका वर्षा कुमारी एवं प्रियंका कुमारी तथा महिला कांस्टेबल साधना कुमारी को इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं की उपेक्षा कर समाज में उन्नति नहीं की जा सकती प्राधिकार महिलाओं के कानूनी अधिकारों तथा विधिक सेवा प्रदान करने के लिए सजग है आज की आवश्यकता है कि महिलाएं अपनी भूमिका को पहचाने और शिक्षित होकर समाज को और मजबूत बनाने की ओर अग्रसर करें। प्राधिकार के सचिव श्री राकेश रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी महिलाओं को दृढ़ता एवं संकल्प से निरंतर समाज में उल्लेखनीय योगदान देने की ओर प्रेरित किया।