SATURDAY,09,MARCH,2024/STATE DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
पटना/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: पटना स्थित समनपुरा राजा बाजार में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, का आयोजन शनिवार को किया गया।मेदांता लैब का भरपूर सहयोग मिला।
विदित हो कि गरीब तबके के लोगों के लिए संस्थान हमेशा सहयोग के लिए कृतसंकल्पित है।इसी उद्देश्य को लेकर मेदांता लैब द्वारा वार्ड पार्षद दीपा रानी खान, चांद खान और मोशीर आलम के सहयोग से समनपुरा, राजा बाजार, पटना में सफल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया आज वार्ड पार्षद दीपा रानी खान एवं सामाजिक कार्यकर्ता चांद खान के सहयोग से मेदांता लैब ने समनपुरा, राजा बाजार, पटना में बेहद सफल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। ये जानकारी प्रेस वार्ता में जीवन हयात वेलनेस के निदेशक मोशीर आलम ने साझा किया।
समर्पित विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा प्रदान की गई व्यापक स्वास्थ्य जांच 500 से अधिक रोगियों को लाभ हुआ। वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अमितेश, जनरल फिजिशियन डॉ. नाज़िया, डॉ. नेमतुल्लाह, डॉ. मनीष और उनकी आर्थोपेडिक टीम, फिजियोथेरेपिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभा और टीम, वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ. अरशद और कई अन्य डॉक्टरों ने इसकी सफलता में योगदान दिया।
इस चिकित्सा शिविर में में मुफ्त रक्तचाप, आंखों की जांच और मोतियाबिंद की जांच, मुफ्त सर्जरी, वजन और बीएमआई जांच, हृदय स्वास्थ्य के लिए ईसीजी और यूरिक एसिड, शुगर, थायराइड, कैल्शियम, हीमोग्लोबिन, वायरल मार्कर और हेपेटाइटिस सहित कई प्रकार के रक्त परीक्षण की सेवा निःशुल्क उपलब्ध करायी गई इसमें हेपटाइटिस की जाँच एवं उसका टीकाकरण भी मुफ़्त दिया गया।
चिकित्सा सेवाओं के अलावा, समनपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता चांद खान और उनकी टीम द्वारा एक आयुष्मान कार्ड कियोस्क का भी प्रबंध किया गया जिसमें उपस्थित लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया गया।
निदेशक मोशीर आलम ने मानवता की सेवा के प्रति समर्पण के लिए मेडिकल टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिविर की सफलता के लिए वार्ड पार्षद दीपा रानी खान, सामाजिक कार्यकर्ता चांद खान और उनकी टीम के अथक प्रयासों की भी सराहना की।
इस कार्यक्रम में समनपुरा के वरिष्ठ नागरिकों, आसपास के क्षेत्रों के राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने स्वास्थ्य शिविर की सुव्यवस्थित और समन्वित प्रकृति पर प्रकाश डाला।
अधिक जानकारी के लिए जीवन हयात वेलनेस सेंटर के निदेशक डॉक्टर मोशिर आलम से उनके मोबाइल नंबर 9771465188 पर संपर्क कर विशेष जानकारी ली जा सकती है।