Sunday,07,April,2024/Local Desk/Breaking news
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत बाराजोर पंचायत के छुछुनुरिया गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। जागरूकता शिविर में नालसा योजना के तहत गरीबी उन्मूलन के प्रविधानों के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अशोक प्रसाद केसरी तथा पारा विधिक सेवक अविनाश कुमार पांडेय ने किया।
पैनल अधिवक्ता श्री केसरी ने सरकार के द्वारा गरीबों के हित में कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया। राज्य द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं जिसमें वृद्धा पेंशन निशक्त पेंशन के विषय में लोगों को जागृत किया। रोजगार गारंटी योजना मनरेगा तथा खाद्य सुरक्षा योजना के विषय में भी लोगों को बताया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धन व्यक्तियों के लिए आवास के विषय में भी लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों को बताया कि यदि योजनाओं के लाभ में किसी प्रकार की बाधा आ रही है तो सरकार से विधिक सेवा प्राप्त कर सकते हैं। गरीबों के लिए चलाए जा रहे निशुल्क विधिक सेवा के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।शिविर में गाँव के ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित हुए|