SUNDAY,14,APRIL,2024/CENTRAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
पत्नी को लेने आया था ससुराल…लेकिन मौत ले गई साथ
दिल्ली/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:इस समय गेंहूँ की थ्रेसिंग की जा रही है|सावधानी से कीजिएगा|थोड़ी सि चूक जीवन भर कष्ट दे जाएगा|लोग अपने कामों में इतना मशगुल हो जाते हैं कि सबकुछ भूल कर काम में लगे रहते है|ऐसा गलती हरगिज न करें|विशेष सावधानी से गेहूं की थ्रेसिंग करें|इसी तरह हाल ही के दिनों में जल्द बाजी करने के दौरान एक भरा-पूरा परिवार को दुखों का पहाड़ आ गिरा|जब वह गेहूं की थ्रेसिंग करने गए और कुछ ही देर बाद पत्नी और बच्चे के सामने ही पति का सिर टुकड़े-टुकड़े हो गए|यह वाक्या जयपुर राजस्थान की है|देखते ही देखते पत्नी और 3 बच्चों के सामने पति का सिर टुकड़े-टुकड़े हो गया, एक सेकंड में धड़ अलग गिरा|वहां मौजूद लोगों की आँखे पथरा गई|
इन दिनों अधिकतर जिलों में गेहूं की कटाई का समय चल रहा है। ऐसे में अब थ्रेसर मशीनों की मांग भी बढ़ गई है। लेकिन मशीन से गेहूं कटाई के चलते हादसे भी हो रहे हैं। पिछले दिनों एक महिला की थ्रेसर मशीन में फंसने से मौत हो गई थी।
उसका सिर ही कटकर अलग हो गया था। इसी तरह का एक और मामला अब अलवर जिले के अकबरपुर थाना इलाके से सामने आया है|पुलिस ने बताया कि 29 साल के लोकेश सैनी की थ्रेसर मशीन में फंसने से मौत हो गई। उसके साले का हाथ कट गया। दरअसल लोकेश नजदीक के गांव का रहने वाला था। उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ पीहर आई हुई थी। वह दिन के दोपहर में पत्नी और बच्चों को लेने के लिए आया था। माधोगढ़ गांव में मालियों की ढाणी में रहने वाली पत्नी अपने खेत पर मौजूद थी।जरा सी देर में सिर के टुकडे टुकडे हो गए|पति लोकेश भी वहां चला गया। वहां पर गेहूं की कटाई का काम चल रहा था तो लोकेश भी हाथ बटांने लगा। वह थ्रेसर मशीन चला रहा था कि इस दौरान उसकी शर्ट मशीन में फंस गई और सबके सामने लोकेश का सिर मशीन में चला गया। सिर के टुकडे टुकडे हो गए। जीजा को बचाने के लिए साले ने दौड़ लगाई और मशीन को बंद करने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उसका भी हाथ कट गया। पत्नी और बच्चों के सामने देर शाम इस घटना के बाद अब पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई|मृतक के शव को परिजनों के हवाले किया गया है।इस तरह की गलती करने से बचें और सावधानी पूर्वक गेहूं की थ्रेसिंग करें|
Inpute Dailyhunt