SUNDAY,14,APRIL ,2024/POLITICAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: लोक सभा चुनाव 2024 का पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है|जमुई की जनता अपना नेता चुनने के लिए चिंतन-मनन कर रही है|विदित हो कि एक तरफ एनडीए गठबंधन और लोजपा(रामविलास)के प्रत्याशी आरुण भारती अपने मैदान में अपना दम-ख़म दिखा रहे हैं|वही महा गठबंधन राजद के प्रत्याशी अर्चना रविदास स्थानीय होने और जमुई की बेटी होने की बात कहकर जनता से समर्थन मांग रही है|अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन उम्मीदवार जनता का दिल जितने में कामयाव हो सकेगा|अरुण भारती की जीत के लिए पीएम मोदी प्रचार मैदान में उतरकर जनता से अपील किया,जबकि राजद की ओर से तेजस्वी यादव अपनी पार्टी की उम्मीदवार अर्चना रविदास को जीताने के लिए दिन –रात एक कर रहे है|वोटरों का मन जानने के लिए राष्ट्र विहार मीडिया की टीम जमुई के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत एवं गाँवों में जाकर मतदाताओं से जानकारी ली|जमुई प्रखंड के अम्बा,सरारी,मनियाडडा जैसे कई गाँवों में युवाओं से पूछा|उनका कहना है कि पीएम मोदी के समर्थन में सभी लोग हैं ,लेकिन जमुई के लिए जो उम्मीदवार को दिया गया उसे वोट नहीं करेंगे|सभी लोगों ने कहा की अगर भाजपा का ही कैंडिडेट रहता तो अपार मतों से विजयी होते|अब लोग असमंजस में दिख रहे हैं|जबकि राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के बारे में पूछा गया तो महिलाओं का समर्थन ज्यादा देखने को मिला|
हालाँकि चुनाव में कुछ ही शेष दिन रह गए है लेकिन प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार गाव-गाँव तक नहीं पहुँच रहा है|अभी भी बहुत मतदाता चुनाव चिन्ह से अनजान है|राजद के समर्थकों ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जमुई में राजद का टिकट मिलते ही अर्चना रविदास चुनावी जोश में आ गई| वह अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहीं हैं| राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिलने के बाद अर्चना रविदास ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर तगड़ा हमला बोल दिया| उन्होंने इस बार जमुई से चिराग बुझने की बात कह दी| जबकि पासवान समाज के लोग भी चिराग से खासे नाराज चल रहे हैं|टिकट वितरण में सक्रीय कार्यकर्ता को मौका न देकर अपने परिवार को देने का सवाल उठाया|पासवान समाज के लोंगों ने कहा कि अगर स्थानीय जमुई के उम्मीदवार होते होते तो जीत निश्चित थी|
अर्चना रविदास ने चिराग पासवान पर निशाना साधा
जमुई के लिए खुद को पूरी तरह से योग्य बताते हुए अर्चना रविवास ने कहा कि इस बार जमुई में चिराग पूरी तरह से बुझना तय है| उन्होंने कहा कि वह खुद जमुई से हैं| यहां की समस्याओं को वह बेहतर समझती हैं| वह चुनाव में जनता के बीच क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का मुद्दा लेकर जाएंगी| जहां तक मेरी योग्यता पर सवाल है तो वह चुनाव में लोगों को दिख जाएगा|
बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव की ओर से गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों को राजद का सिंबल दे दिया है| गया लोकसभा सीट से कुमार सर्वजीत, नवादा लोकसभा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा और जमुई लोक सभा से अर्चना रविदास को राजद का सिंबल दिया गया है| इन चारो सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है|दोनों के बीच भारी टक्कर देखने को मिलेगा|