THURSDAY,18,APRIL,2024/STATE DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
लोक सभा चुनाव 2024
पटना/PLITICAL DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NES: जमुई, औरंगाबाद, गया और नवादा में कल सुबह से मतदान शुरू होगा इसके लिए प्रचार अभियान बुधवार को समाप्त हो गया है|देश में 18वीं लोक सभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया चार जिलों में कल यानि 19 अप्रैल से शरू होगी और एक जून 2024 तक चलेगी, 4 जून 2024 को परिणाम की घोषणा की जाएगी|यह भारत में सबसे लम्बे समय तक चलने वाला आम चुनाव होगा,जो 44 दिनों तक चलेगा|देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे|नवनियुक्त चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिंधू के साथ मिलकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोक सभा चुनाव की प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे|
बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं| बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होंगे| बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को मतदान होगा| 19 अप्रैल को 4 सीट, 26 अप्रैल को 5 सीट, 7 मई को 5 सीट, 13 मई को 5 सीट, 20 मई को 5 सीट, 25 मई को 8 सीट और 1 जून को 8 सीट पर वोटिंग होगी| 19 अप्रैल- गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद
26 अप्रैल- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
7 मई- मधेपुरा, खगड़िया, अररिया, सुपौल, झांझरपुर
13 मई- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुलसराय, मुंगेर
20 मई- सारण, हाजीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी
25 मई- शिवहर, वैशाली, गोपलगंज, वाल्मीकि नगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सिवान, महराजगंज
1 जून- पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम, आरा, बक्सर , और पटना साहिब शामिल है|इन सभी जिलों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बालों की तैनाती कर दी गई है|