WEDNESDAY,01,MAY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज बुधवार को स्थानीय मंडल कारा जमुई में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर यह विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधिक सेवा कार्यक्रम में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल पवन कुमार राय एवं पारा विधिक सेवक महाराणा प्रताप शामिल थे। बंदी जनो को इस अवसर पर लेबर संबंधी कानून पर विशेष जानकारी दी गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की योजना असंगठित मजदूर एवं कामगार के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के विषय में एवं श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के लिए विशेष रूप से कैदियों को जागरूक किया गया। असंगठित मजदूर के लिए विभिन्न प्रकार की बीमा योजना जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके शोषण को रोकने के लिए जो कानून बनाए गए हैं उनके विषय में भी बंदियों को समझाया गया। जेल प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इसके अतिरिक्त बंदियों को निशुल्क विधिक सेवा के विषय में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।