SATURDAY,04,MAY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: लड़का को अंतरजाती विवाह करना पड़ गया भारी,लड़की पक्ष के लोग अपने ही गाँव के लड़के के जाती वाले लोगों को पीट डाला जिसमे ,बच्चे समेत महिला को भी नहीं बक्सा| यह घटना जमुई प्रखंड के मनियडा गाँव की है|रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि लड़का चंद्रवंशी समाज का संकुरहा गाँव निवासी हरेराम चंद्रवंशी उम्र 25 वर्ष है जबकि लड़की यादव परिवार के मनियडा गाव की निवासी घरेलु नाम रिंकी 20 वर्ष बताया गया है|दोनों के साथ लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था|बताया गया कि लड़का कीमती गिफ्ट किया करता था|लड़की अभिभावक से बहाना बनाकर जमुई बाजार लड़का के साथ घुमने जाया करती थी जिसकी भनक लड़की के परिजनों को भी था|उस समय तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था|बीते 26 अप्रैल 2024 को अचानक लड़की भागकर लखीसराय के अशोक धाम में शादी रचा ली और सोशल मीडिया पर अपना ब्यान वायरल कर दिया कि हम अपने पति के साथ रह रहे हैं और बहुत खुश हैं|इस बात की भनक लगते ही लड़की के परिजनों ने मनियडा गाँव के सभी चंद्रवंशी समाज के घरों में 29 अप्रैल को 10-11 बजे रात्रि में घुसकर बच्चे समेत महिला और पुरुष को जमकर पिटाई कर दी|इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों को मार लगी जिसमे राजा राम को गंभीर चोट लगी जो पटना में इलाज करा रहा है|बताया गया कि उसकी हालत इतनी गंभीर है कि आभी भी आक्सीजन के सहारे सांस ले रहा है|इस घटना में कई लोग सदर अस्पताल जमुई में इलाजरत है|जिन्हें हल्की चोट लगी थी| वह इलाज कराकर शुक्रवार को शाम अपने घर वापस लौटा|मनियडा गाँव के चंद्रवंशी समाज के गोपाल राम ,रणजीत राम ,चिंकू राम और रमेश राम ने अपना दर्द बयां किया और कहा कि जिस लड़का के साथ लड़की ने शादी किया उससे हमलोगों का कोई सम्बन्ध नहीं है|लड़का पक्ष के लोग जबरदस्ती आरोप लगाया कि वह लड़का तुम लोगों के जाती का है और इस प्रकरण में उसको साथ दिया है|ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है|सरारी पंचायत के पूर्व मुखिया पति और समाज सेवी सुधीर राम ने कहा कि गाँव में अचानक हल्ला और चीत्कार सुनकर मनियडा चौक गए तो मालुम हुआ कि कुछ अनजान लोगों के द्वारा मारपीट किया जा रहा है|प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सभी लोग मोटी-मोटी लाठियां और लोहे की रड से बुरी तरह पिटाई किया|प्रकाश राम का पुत्र पप्पू राम,रोहित राम को बेहोशी अवस्था में पड़ा था| उसी समय 112 नंबर डायल कर पुलिस को सुचना दी गई,लेकिन सूचना पाकर पुलिस 45 मिनट बाद घटना स्थल पर पहुंची|तबतक वे लोग मारपीट कर भाग निकला था|ग्रामीणों ने बताया कि लड़की के पक्ष से मारपीट करने वालों में 30-35 की संख्या में लोग शामिल थे|यह घटना 29 अप्रैल 2024 की रात में घटी|अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्दारी नहीं हुई है|जमुई थाना की राशी मल्लिक ने कहा कि उस घटना में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है|गिरफ़्तारी के मामले में पूछे जाने पर कहा कि विशेष जानकारी SHO ही देंगे|SHO से संपर्क करने की कोशिश की गई परन्तु नहीं हो सकी|
आगे अपडेट आने पर सूचना प्रकाशित की जाएगी|