SATURDAY,04,MAY,2024/STATE DESK/BREAKING NEWS
पटना से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
पटना/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:एक बार फिर पटना में भीषण आग लगी जिसमे दर्जनों झुग्गी –झोपड़ियाँ जलकर स्वाहा हो गई|मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को दो पहर आगजनी की घटना हुई|बताया जाता है कि उस बक्त सभी लोग अपने –अपने घरों में खाना कहा रहे थे|अचानक आग लगने की खबर सुनाई दिया लोग घरों से बहार होकर देखा तो आग की लपटें झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया था|यह घटनाबिहार की राजधानी पटना के बीचोंबीच स्थित गोलघर इलाके में भीषण आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। बताया गया कि यहां बनी झुग्गियों में शुक्रवार दोपहर में आग लगी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने के प्रयास किए। इस दौरान आ रही धमाकों की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल रहा।जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन तिराहे के समीप बुद्ध घाट पर गंगा सुरक्षा बांध के अंदर बनी झोपड़पट्टी शुक्रवार की दोपहर धधक उठी। अग्निकांड में 50 से अधिक झोपड़ियां और उसमें रखे सामान जल कर राख हो गए। एक-एक कर छह रसोई गैस सिलेंडर फट गए, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।धमाके की आवाज से आसपास के इलाके भी दहल गए। दमकल के 45 वाहनों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दो किलोमीटर दूर से काले धुएं का गुबार नजर आ रहा था।
किसी झोपड़ी में बेटी की शादी के लिए बने जेवरात तो कहीं नया धंधा शुरू करने के लिए रखी पूंजी (नकदी) फूंक गई। झोपड़पट्टी में रहने वाले अधिसंख्य लोग सिवान व गोपालगंज जिलों के मूल निवासी हैं। यहां रह कर वे गन्ना व अन्य फलों के जूस बेचने के साथ छोटे-मोटे रोजगार करते हैं। लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति की क्षति का आकलन किया गया है|फायर आफिसर मनोज कुमार नट के अनुसार सूचना मिलते ही दमकल के हाइड्रोलिक समेत छह वाहन पांच मिनट से भी कम समय में मौके पर पहुंच गए। तब तक आग से कई झोपड़ियां घिर चुकी थींअग्निशमक महिलाओं व पुरुषों की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। कुछ झोपड़ियों में फंसी महिला, बच्चे और बुजुर्गों को बाहर निकाला गया। एक बुजुर्ग मामूली रूप से झुलस गए थे। उन्हें पीएमसीएच भेजा गयाधमाके के साथ पहले सिलेंडर फटते ही गोलघर के निकट की सड़क पर अफरातफरी मच गई। राजापुर पुल से पूरब पुलिस लाइन तिराहा तक एक लेन की बैरिकेडिंग कर वाहनों का परिचालन रोक दिया गयाएसएसपी राजीव मिश्रा, डीएसपी विधि-व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद, एसडीएम श्रीकांत कुण्डली खांडेकर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को घटनास्थल के पास से हटाया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाने के लिए फोम बेस्ड टेक्नोलाजी वाहन मंगाए गएकंकड़बाग और सचिवालय फायर यूनिट से भी दमकल वाहन पहुंच गए। चूंकि, लोदीपुर फायर स्टेशन निकट था, इसलिए पानी लेने के लिए वाहनों को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ा।
लगभग ढाई बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इसके बाद कूलिंग कार्य डेढ़ घंटे तक चला। झोपड़पट्टी से लगभग एक दर्जन रसोई गैस सिलेंडर सुरक्षित निकाले गए
पछुआ हवा ने लपटों को विकराल बनाया
इससे पहले बताया गया कि पछुआ हवा के कारण आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ऐसे में आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
जानकारी यह भी मिली कि बीच-बीच में गैस सिलेंडरों के विस्फोट होने की आवाज सुनाई दी। बाद में बताया गया कि करीब 6 गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। धमाकों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल रहा।
आग लगने के बाद सामने वाली सड़क पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे रहे।
सुरक्षा को लेकर बैरीकेडिंग किया गया है जबकि ग्रामीणों ने बोर्ड लगाकर वोट बहिष्कार करने की चेतावनी दे दी है|गेट हटाओ वोट पाओ का नारा लगा बोर्ड लगाकर ग्रामीण बिरोध जता रहे हैं|