SUNDAY,05,MAY,2024/STATE DESK/BREAKING NEWS
पटना से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
पटना/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:इन दिनों अगलगी की घटना तेजी से बढ़ रही है|तेज पछुआ हवा के कारण एक छोटी चिंगारी बिकराल रूप लेकर कितने घरों को अपनी चपेट में ले लेती है|अगलगी के कारण काफी जानमाल की क्षति हो रही है|शनिवार को पटना में एक बार फिर भीषण आग लगी जिसमे कई घर जलकर राख हो गए|यह मामला पटना में चितकोहरा पुल के पास की है| भीषण आग लगने से 6 से 7 घर जलकर खाक हो गया|घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया|शुक्रवार को भी भीषण आग लगी थी जिसमे दर्जनों झुग्गी –झोपड़ियाँ जलकर स्वाहा हो गया था|एक फिर शनिवार को भी भीषण आगजनी ने लोगों का दिल दहला दिया|
इस फार्मेसी कॉलेज में PCI के मानकों पर सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध है ,विजीट करें
बताते चलें कि राजधानी में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। ताजा मामला पटना के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत चितकोहरा पुल के नीचे बसे झोपड़पट्टी में भीषण आग लगी की घटना हुई है। इस अगलगी की घटना में 6 से 7 घर जलकर बुरी तरह से राख हो गए हैं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दर्जनों गाड़ियां पहुंच आग बुझाने की कवायत में जुट गई है।
कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा धु-धु कर जल रही आग पर काबू पाया गया है। इस तपती गर्मी में साबधानी बरतें|क्योंकि एक छोटी सी गलती बड़े घटना का अंजाम देता है|सतर्कता बरतें और सुरक्षित रहें|