MONDAY,13,MAY2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
पटना/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS: बिहार में 4थे चरण का मतदान आज सोमवार 13 मई को संपन्न हो गया|प्राप्त सूचना के अनुसार मुंगेर में पोलिंग से पहले ही पीठासीन पदाधिकारी की हर्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई|जबकि मुंगेर के बरौनी पंचायत -2 में वोट देकर बाहर निकलते ही एक शख्स गस्त खाकर गिर गया|आनन्-फानन में उसके परिजन डॉक्टर के पास ले गए|डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया|वहीँ मुंगेर में बूथ संख्या 145,और 146 पर असामाजिक तत्वों ने पर्ची नहीं देने पर पथराव भी किया|
बिहार की पांच सीटों पर भी चौथे चरण में वोट पड़ा। ये पांच सीटें हैं- उजियारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर। तीन चरणों में 14 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं। यानी चौथे चरण के मतदान के साथ ही बिहार की कुल 40 में 19 यानी आधी सीटों पर मतदान की प्रक्रिया आज पूरी हो गई। अपनी-अपनी जमीन पुख्ता करने में हर दल-गठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के बड़े नेताओं के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी कई बार बिहार आ चुके हैं। रविवार को पटना में उन्होंने रोड शो भी किया। इंडी अलायंस का मोर्चा तेजस्वी यादव ने अकेले अपने दम पर संभाला।
इंडी अलायंस को बिहार में लीड कर रहे आरजेडी के नेता पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने पैर और कमर में तकलीफ के बावजूद एक दिन में 10 सभाएं करने का रिकार्ड बनाया तो भाजपा के बड़े नेताओं ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक ने अपनी ओर से बिहार में एनडीए के खाते में सभी 40 सीटें डालने के लिए सभाएं और रोड शो किए। इन सबके बावजूद वोटर्स अपने ही अंदाज में दिखे। न कोई लहर दिख रही और न कोई चुनाव को लेकर किसी में उत्साह है। अब सबके अपने-अपने दावे हैं। इंडी अलायंस चौंकाने वाले परिणाम की उम्मीद पाले हुए है तो एनडीए अब भी सभी 40 सीटों पर कब्जे का दावा कर रहा है।
आज की पांच सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 51 पुरुष और 4 महिला कैंडिडेट हैं। केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने सुबह-सुबह अपना वोट डाला और लोगों से मतदान करने की अपील की। आज की पांचों सीटों पर कुल 95 लाख 83 हजार 662 मतदाता हैं। इनमें 50 लाख 49 हजार 656 पुरुष और 45 लाख 33 हजार 813 महिला मतदाता हैं, जबकि थर्ड जेंडर के 193 वोटर्स हैं।
इनमें 100 साल से ज्यादा के 2814 वोटर्स हैं तो एक लाख 51 हजार 482 वोटर्स पहली बार वोट करेंगे। 92 हजार 313 दिव्यांग वोटर्स के लिए भी इंतजाम किए गए हैं। पांचों सीटों पर मात्र एक एनआरआई वोटर है।
चौथे फेज की पांच सीटों के लिए कुल 9447 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 1532 और ग्रामीण इलाकों में 7915 मतदान केंद्र हैं। 32 पिंक बूथ है, जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। 43 मॉडल बूथ बनाए गए हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन कितना पानी में है|एक ओर बड़े-बड़े दिग्गजों ने मतदाता को अपनी उपलब्धि गिनाई तो दूसरी ने वादा खिलाफी का राग अलापा और जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की|