THURSDAY,17,MAY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव राकेश रंजन के द्वारा समस्त मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी के साथ एक आवश्यक बैठक न्याय सदन कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के विषय पर चर्चा की गई। समस्त न्यायिक पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने संबंधित न्यायालय में लोक अदालत में निष्पादन हेतु ऐसे वादों को चिन्हित करें जो सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जा सके।
विभिन्न विभागों के संबंधित सुलहनीय मामले जिसमें में वन विभाग विद्युत विभाग नापतोल विभाग खनन विभाग श्रम विभाग एवं टेलीफोन से जुड़े मामले को चिन्हित कर लोक अदालत में भेजें ताकि स समय संबंधित पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया जा सके। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देश दिए गए। ताकि इस अवसर के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने मामलों का निष्पादन कर लाभ उठा सकें।
कार्यालय को निर्देश दिया गया है कि नोटिस तामिला का कार्य समय रहते पूर्ण करले जिससे पक्षकारों को ज्यादा समय अपने वादों के निष्पादन के लिए मिल सके।
आने वाले दिनों में भी समस्त स्टेकहोल्डर के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक प्रस्तावित है।
बैठक में एसीजेएम कुमार प्रभाकर , अमन कुमार न्यायिक दंडाधिकारी , संगीता कुमारी , नेहा त्रिपाठी , कुमार सत्यम , निहारिका सिंह और भाविका सिंहा सम्मिलित हुए।राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और जिला जज और प्राधिकार के सचिव ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक मामले निस्तारण का लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की अपील की।