FRIDAY,17,MAY,2024/ONLINE DESK/BREAKING NEWS
राजकिशोर प्रसाद की कलम से —–
CENTRAL DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:मौजूदा समय में प्यार के चक्कर में वर्तमान युवा पीढ़ी अपना कैरियर बर्बाद कर रहे हैं|आये दिन हमारे समाज में इस तरह की घटनायें तेजी से घट रही हैं। आज के युवा युवती प्रेम के चक्कर में पड़कर अपना कैरियर बर्बाद कर रहे हैं।प्यार के चक्कर में परीक्षा में असफल होने के बाद युवाओं को अपनी गलती का एहसास होता है कि हमने अपना बहुमूल्य समय खो दिया।अगर हम अपने बहुमूल्य समय का उपयोग करें तो आगे आने वाला दिन सुखमय और आनंददायक होगा।
आज कालेज ही नहीं, स्कूलों में पढऩे वाले कम उम्र के लड़के लड़कियां भी अपने हम उम्र विपरीत लिंगी के साथ प्यार का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रेम के चक्कर में इस पीढ़ी के बहुत सारे युवा युवती अपने जीवन से भी हाँथ धो रहे हैं। ज्योंही लड़के लड़कियो के बीच प्रेम सम्बन्ध पनपते हैं।वे पढ़ाई छोड़कर अपना अधिकांशत: समय मोबाइल और वाट्सएप पर बिताने लगते हैं।
प्रेमी युगल पार्क,होटल और रेस्तरां में अपना कीमती समय गंवाने लगते हैं।समय की बर्बादी के साथ अपने माता पिता की कमाई जो पढ़ाई पर खर्च होनी चाहिये थी, इन चीजों में होने लगती है। प्रेमी युगल पर्व त्यौहार ,प्रेम दिवस ,जन्मदिवस पर एक दूसरे को गिफ्ट देने में अपना कीमती पैसा बर्बाद करने लगते हैं। कहा जाता है कि सफलता जीवन में उसी को मिलती है जो समय को पहचानता है और उसका भरपूर उपयोग करता है परन्तु प्रेमी युगल आवेग में अपने कीमती समय को गवां कर अपना जीवन दु:खमय बना लेते हैं।प्रेम के चक्कर में परीक्षा में असफल होने के बाद जब युवा को गलती का एहसास होता है तब तक समय बहुत आगे निकल जाता है। प्रेम का आनंद भी हम बेहतर ढंग से तभी उठा पायेंगे जब हमारे हाथों में पैसे होंगे। जब आपके पास पैसे नहीं रहेंगे तो आपका प्रेमी कब दूसरा रुख अख्तियार कर लेगा, तब उसे एहसास होता है कि वह कितनी बड़ी गलती कर बैठा है|आज की युवा पीढ़ी जो प्रेम के मकडज़ाल में पड़कर अपना कैरियर बर्बाद कर रहे हैं, उन युवाओं को जरूरत है पढ़ाई पर ध्यान देकर अपने आप को सफल बनाने का। पहले पढ़ाई करें। सफलता पाये फिर प्यार करें तब देखें जिंदगी कितनी रंगीन होती है। पहले अपने कैरियर पर ध्यान दें। जब भी कोई युवक या युवती प्यार के चक्कर में पड़ता है तो उसके सामने दो विकल्प रहते हैं, एक तो यह कि वे अपने प्यार को परवान चढ़ने पर ध्यान दें या फिर अपने करियर पर। करियर बनाने की उम्र में प्यार में पड़े युवक-युवतियाँ प्यार को ही तवज्जो देने लगते हैं।
प्यार की खातिर अपने करियर को दाँव पर लगाने वाले युवक-युवतियाँ भूल जाते हैं कि प्यार करने के लिए तो सारी जिंदगी है, पर एक बार करियर छूट गया तो उसे सँवारना बड़ा मुश्किल है।
कहते हैं कि प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है, लेकिन यदि आप विवेक से काम लें तो अपने बढ़ते कदम रोक सकते हैं। माना कि आप वयस्क हैं, आपको प्यार करने का पूरा अधिकार है, लेकिन इसके लिए कितनी बड़ी कीमत चुका रहे हैं। आप जरा इस बात पर भी गौर फरमाइए।
प्यार के पचड़े में पड़कर अपना करियर बर्बाद करने वाले युवक-युवतियाँ शायद यह नहीं जानते कि उनके इस आचरण से उनके परिजनों का कितना दिल दुखेगा। अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए की गई जद्दोजहद व्यर्थ होते देख उन्हें कैसा महसूस होगा? उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता देख उन्हें कितनी ठेस पहुँचेगी।
जीवन में हर कार्य का एक समय होता है और उसे तब ही करने में भलाई है। जब आप कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपका लक्ष्य करियर बनाना होना चाहिए। आपस में दोस्ती होना बुरा नहीं है, लेकिन दोस्ती और प्यार के बीच एक सीमा रेखा है जिसका ध्यान रखा जाना चाहिए। जो युवक-युवतियाँ पढ़ाई के दौरान प्यार में पड़ जाते हैं वे अपना करियर समाप्त कर लेते हैं, क्योंकि दोनों का ही ध्यान पढ़ाई से उचट जाता है। ऐसे युवक-युवतियों को चाहिए कि वे पहले अपने करियर पर ध्यान दें।
एक बार आप अपनी मंजिल हासिल कर लें, उसके बाद प्यार करें तो वे अपने प्यार को भी समय दे पाएँगे व उसके साथ न्याय कर सकेंगे। करियर की ओर ध्यान नहीं देने से अच्छी नौकरी नहीं मिलेगी व आय का कोई साधन नहीं रहेगा। रोजी-रोटी और गृहस्थी के लिए अच्छा करियर होना बहुत जरूरी है अन्यथा प्यार में अंधे होकर किए गए प्रेम-विवाह का हश्र बहुत बुरा होता है। हाथों की मेहँदी छूटने के पहले ही अलगाव की स्थिति बन जाती है। इसलिए आप अपनी जिंदगी के फैसले सोच-समझकर लें।फिर जीवन का रंगीन आनंद उठा सकते हैं|