THURSDAY,16,MAY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
खैरा/जमुई/ RASHTRA VIAHR LIVE 24 NEWS: खैरा प्रखंड अन्तर्गत स्थित SSB कैम्प परासी के जवानों ने नक्सल प्रभावित हरनी पंचायत के ताराटांड गाँव में बुधवार को चिकित्सा शिविर लगाया|आयोजित शिविर में जरुरतमंदों को मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गई|यह पुलिस जवानों का एतिहासिक पहल है|उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई| कार्यक्रम का आयोजन 16वीं वाहिनी सशत्र सीमा बल के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार किया गया|ए समवाय एस एस बी परासी कंपनी के कमांडर निरीक्षक सुबीर देबनाथ के नेतृत्व में हरनी पंचायत के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित ताराटांड गाँव के प्राथमिक विद्यालय में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा शिविर लगाया गया|उक्त मेडिकल शिविर में चिकित्सा अधिकारी हरिक्रिशनन आर मेनन के द्वारा हेल्थ चेकअप किया गया|
आयोजित मेडिकल शिविर में आस-पास के कई गाँव के 100 से अधिक लोग पहुंचे|सभी लोगों को हेल्थ चेकअप किया गया और जरुरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां दी गई|
इस अवसर पर कंपनी कमांडर निरीक्षक सुबीर देबनाथ ने कहा कि एस एस बी के जवानों ने सामाजिक सौहार्द के लिए बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विशवास और सुरक्षा का भरोसा जगा है| उन्होंने कहा कि बंचित एवं पिछड़े गाँवों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन कर ग्रामीण युवा एवं युवतियों को उत्साहित किया जा रहा है|उन सभी को सामाजिक समरसता कायम रखने का पाठ भी पढाया जाता है|कहा कि आये दिन एस एस बी अपने ध्येय वाक्य “सेवा सुरक्षा बंधुत्व”के अनुसार क्षेत्र की नक्सल समस्या के प्रति कार्य करते हुए क्षेत्र की जनता की सेवा भी कर रहे है|
जनकल्याण से जुडी कार्यों को लेकर एस एस बी के प्रति मौजूदा समय में आम जनता का विश्वास और भरोसा बढ़ा है|लोगों ने कार्यक्रम की सराहना किया और अधिकारीयों और जवानो के प्रति आभार प्रकट किया|