WEDNESDAY,29,MAY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:जमुई शहर में निकाली गई कलश शोभा यात्रा बड़ी संख्या में युवतियों के साथ महिलाओं ने भाग ली। 29 मई 2024 दिन बुधवार को स्थान श्री लक्ष्मी नरसिंह हरि मंदिर, पुरानी बाजार, जमुई के प्रांगण से एक कलश यात्रा जिला विधिक संघ के महासचिव एवं श्री लक्ष्मी नरसिंह हरि मंदिर समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित कुमार के नेतृत्व में निकाली गई।
इस कलश यात्रा में 255 कलश लेकर माताएं बहनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता अमित कुमार ने कहा कि श्री नरसिंह भगवान के प्रकट होने के शुभ तिथि पर भागवत का आयोजन होना है और यह प्रत्येक वर्ष इसी मंदिर के प्रांगण में किया जाता है।
इसी के उपलक्ष्य पर यह कलश यात्रा निकाली गई है।
कलश यात्रा सुबह 09:00 बजे श्री लक्ष्मी नरसिंह हरि मंदिर से निकलकर गोपी लहेरी चाय दुकान के मोड़ से मुड़कर पत्थर काली मंदिर होते हुए पुरानी बाजार, महाराजगंज से जय हिन्द धर्मशाला से डाकघर होते हुए थाना चौक से सीधे श्री लक्ष्मी नरसिंह हरि मंदिर में आकर सुबह 10:30 बजे समापन हो गया।
इस अवसर पर उपस्थित जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, जमुई नगर परिषद के उप चेयरमैन एवं हिन्दू स्वाभिमान के बिहार प्रान्त सह प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा की भागवत कथा 29 मई से लेकर 04 जून तक चलेगी जिसमें प्रतिदिन संध्या 06:00 बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक होगी।
राजस्थान से आई कथा वाचक रितम कौशिक जी के मुखारबिंद से श्रद्धालुगण कथा का रसपान करेंगे, और अपने जीवन को धन्य बनाएंगे।
कलश यात्रा में जय श्री राम, हर हर महादेव, जय श्री राधे कृष्णा के गाने पर सभी श्रद्धालुगण नृत्य कर रहे थे।
दिल्ली से आई राहुल ग्रुप की झांकी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान सहित कई बंदरों ने लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
कलश यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जमुई टाउन थाने की पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध दिखे जिसमें थानाध्यक्ष अरुण कुमार स्वयं इस कलश यात्रा की सुरक्षा में लगे थे।
भीषण गर्मी के वातावरण को देखते हुए थाना चौक पर राजेश कसेरा के नेतृत्व में, महाराजगंज में बब्बन भगत के नेतृत्व में एवं इंटरग्रीति शोरूम के पास टिंकू साह के नेतृत्व में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी और शरबत की व्यवस्था की गई थी, जिसके कारण सभी श्रद्धालुओं को सुविधा मिली अधिवक्ता अमित कुमार ने सभी सहयोगियों को इसके लिए धन्यवाद दिया।
इस कलश यात्रा को सफल बनाने में डबलू भगत, अमित भगत, डबलू वर्मा, सतीश वर्मा, राजकुमार साह, राजा राम केशरी, राजीव केशरी, अमर केशरी, रंजीत कसेरा, रवि कसेरा, बब्बन गुप्ता, प्रदीप साह, सुनील बर्नवाल, संदीप कसेरा, रंजीत कसेरा, विशाल कसेरा, सन्नी कसेरा, कौशल, अमन भगत, जमुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उप सचिव नीतेश केशरी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा