THURSDAY,30,MAY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले विशेष लोक अदालत के संदर्भ में जमुई जिले से संबंधित चिन्हित वादों में pre सिटिंग के माध्यम से सुलह समझौते का प्रयास किया गया।
उच्चतम न्यायालय पटना के निर्देश पर गठित विशेष कमेटी के द्वारा संबंधित पक्षकारों के बीच विचार विमर्श के द्वारा वादों के निस्तारण के लिए उपाय किए गए। बैठक की अध्यक्षता व्यवहार न्यायालय जमुई के एडीजे प्रथम सत्यनारायण शिव हरे ने किया। समिति के अन्य सदस्य के रूप में एसीजेएम कुमार प्रभाकर एवं अमन पापनाई उपस्थित थे। जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी अन्य पक्षकार के रूप में इस वार्ता में शामिल हुए। जिनमें एडीएम ट्रेजरी अफसर जमुई जिला कृषि पदाधिकारी जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी आदि भी शामिल हुए। पक्षकारों से बातचीत कर मामले को सुलह करने का प्रयास किया गया। दूसरे जिले के पक्षकारों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम बातचीत की गई। समिति अपनी रिपोर्ट जिला एवं सत्र न्यायाधीश जमुई को समर्पित करेगी।
उच्च न्यायालय पटना द्वारा इसी संबंध में समीक्षात्मक बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश जमुई से प्रस्तावित है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विशेष लोक अदालत दिनांक 29 जुलाई 2024 से शुरू है और आगामी 3 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।