FRIDAY,31,MAY,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर आज शुक्रवार 31 मई 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में व्यवहार न्यायालय जमुई के समस्त न्यायिक पदाधिकारी गण कर्मचारी गण उपस्थित हुए।
उन्होंने समस्त लोगों को शपथ दिलाया की वे किसी भी प्रकार के तंबाकू या तंबाकू से बने नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे। एवं अपने कार्यालय एवं घर को इन नशीले पदार्थों से दूर रखेंगे। अपने मित्र शुभचिंतक तथा अन्य लोगों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक करेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस अवसर पर कहा कि तंबाकू सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल हानिकारक है। अतः लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिए। इस अवसर पर कुटुब न्यायालय के न्यायाधीश विकास कुमार, ए डीजे सत्यनारायण शिव हरे, कमला प्रसाद, संजीव कुमार, अतुल सिंहा, अमरेंद्र कुमार तथा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन सहित अन्य पदाधिकारी तंबाकू और उसके उत्पादों का उपयोग न करने के लिए शपथ लिया।