SATURDAY,01,JUNE,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को आयोजन हुआ।इस खेल में पहले दिन मुंगेर टीम ने जीत दर्ज की।विदित हो की श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम जमुई में अंगिका ज़ोन के श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जमुई जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ,अशोक कुमार सिंह , अनिल कुमार सिंह , राजीव रंजन भालोटिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मैच मुंगेर बनाम लखीसराय के बीच खेला गया जिसमें लखीसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5ओवर में सभी विकेट खो कर 121 रन बनाई ,जिसमे शुभम ने 20 रन और करण ने 16 रनों का योगदान दिया। मुंगेर की ओर से निहाल ने 6 और रामनाथ ने 2 विकेट चटकाए । 121 रनों का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खो
कर मैच जीत लिया ,बल्लेबाज आदर्श अंकित ने नाबाद 50 रन और दिव्यांशु ने 19 रनों की पारी खेली । लखीसराय के करन ने 3 विकेट झटके ।
इस प्रकार मुंगेर टीम ने मैच 5 विकेट से जीत लिया । मुंगेर के नेहाल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार गौरीशंकर पाल के द्वारा दिया गया ।जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान , BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष राजेश कुमार , कोषाध्यक्ष प्रकाश भालोटिया ,नीतेश केसरी ,राजेश दुबे , सत्येन्द्र सिंह,मयंक मेहता, आदित्य सिंह आदि उपस्थित थे ।मैच में अंपायर की भूमिका सचिन कुमार( मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार (खगड़िया) ने निभाई । स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपूत ने निभाई ।
टूर्नामेंट का आयोजन 1 जून से 10 जून तक होगा । कल का मैच जमुई बनाम भागलपुर के बीच खेला जाएगा ।