MONDAY,10,JUNE,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में जमुई प्रखंड के सुग्गी गांव के सिंहा टोला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ,रविवार को किया गया। जागरूकता शिविर में मध्यस्थ द्वारा वादो का निष्पादन विषय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन पैनल अधिवक्ता नविता कुमारी सिंहा तथा पारा विधिक सेवक पंकज कुमार दुबे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता ने मध्यस्थता प्रक्रिया से वादों के निष्पादन के विषय में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मध्यस्थता एक प्रक्रिया है इसमें दोनों पक्ष आपस में बैठकर एक तटस्थ मध्यस्थ की नजर में अपनी-अपने वादों में मिल बैठ कर सुलह समझौते के द्वारा मामले को निस्तारित करते हैं। इसमें किसी भी पक्ष की हार नहीं होती है एवं आपसी सहमति से राजी खुशी अपने मामले को सुलभ बिंदु पर लाकर समाप्त करते हैं। विभिन्न प्रकार के मामले जिसमें वैवाहिक मामले संपत्ति मामले व्यावसायिक मामले आपसी बातचीत पर सुलह समझौते के आधार पर मध्यस्थ द्वारा समाप्त किया जा सकते हैं। उन्होंने लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि आप इस प्रक्रिया द्वारा अपनी लंबित वादों को मध्यस्थता प्रक्रिया से वाद से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकार में मध्यस्थता केंद्र की स्थापना की गई है जिसमें ऐसे वादों का निष्पादन किया जाता है जो बातचीत के द्वारा हल किया जा सकते हैं।