MONDAY,10,JUNE,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:
रविवार को जिला क्रिकेट संघ जमुई के नेतृत्व में आगामी बिहार महिला क्रिकेट मैच का आयोजन होना तय किया गया। मैच को सफल बनाने के लिए होटल जेनेक्स ब्रिज, जमुई में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को जिला क्रिकेट संघ, जमुई के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की ।
उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट संघ को बढ़ावा देने एवं लड़कियों को क्रिकेट के प्रति प्रेरित एवम प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जमुई में महिला क्रिकेट मैच का आयोजन करने का दायित्व दिया गया। यह आयोजन दिनांक~11/6/2024 से प्रारंभ की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस शिविर में नेशनल एवं राज्य स्तरीय लड़कियां भाग ले रही है, इस शिविर में लगभग 250 लड़कियां भाग लेगी।यह खेल जमुई के लिए गौरव प्रदान करने का क्षण होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह आयोजन जमुई और झाझा में कराया जाएगा। इस शिविर में अंडर-19 एवं सीनियर महिला क्रिकेटर भाग लेगी । इसके बाद महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का 20-20 मैच का भी आयोजन कराया जाएगा। यह मैच जमुई के श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम जमुई व चांदवारी मैदान, झाझा में आयोजित किया जाएगा। मैच प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ कराया जाएगा। इस शिविर का आयोजन होने से जिले की लड़कियों को खेल के प्रति जागरूकता आएगी और खेल के माध्यम से अपने जीवन में करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान, जिला क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव राजेश कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ के सदस्य नितेश कुमार केसरी ने संबोधित किया।