TUESDAY,30,JULY,2024/LCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर/जमुई/Rashtraviharlive24.com News :गिद्धौर के मुख्य बाजार स्थित लॉर्ड मिंटो टावर चौक के निकट का नाली जाम हो जाने के कारण नाली का गंदा पानी बीच सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क पर बह रहे नाली के गंदा पानी के दुर्गंध से भी लोग परेशान हैं व बीमारी फैलने की संभावना भी बनी है। प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण लोगों में रोष व्याप्त है। गिद्धौर बाजार के दुकानदार राजकुमार ठाकुर, राकेश यादव डब्लू, सुनील गुप्ता, चंदन गुप्ता, दीपक केशरी, जितेंद्र रावत, राजकुमार रावत, गौतम केशरी, टीपू कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि नाली जाम रहने और गंदा पानी सड़क पर बहने से व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है। सड़क पर गंदा पानी जमे रहने से ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि इसी बाजार में जरूरतों की खरीददारी करने स्थानीय प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि आते हैं। लेकिन सभी मूकदर्शक बने हैं। किसी ने इसकी सुधि लेना जरूरी नहीं समझ रहा है। जबकि बाजार व्यस्ततम है और आस पास सरकारी ऑफिस है।इस रास्ते से अधिकारी से लेकर कर्मचारी गुजरते हैं फिर भी इस और किसी का ध्यान नहीं है।