THURSDAY,01,AUGUST,2024/CENTRAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
सांकेतिक तस्वीर
CENTRAL DESK/RASHTRA VIHAR LIVE 24 NEWS:अब तो अजब-गजब की कहानियां घटित हो रही है|आज के युव पीढ़ी को क्या हो गया है|क़ानून और समाज का डर उसे नहीं लगता है|कहीं भी सेक्स शुरू कर देता है|जब
चलती कार में सेक्स की प्रक्रिया चल रही थी उस बक्त कार तेज रफ़्तार से सड़क पर दौड़ रही थी|जब सेक्स की सीमा चरम पर थी उसी समय कार एक डिवाइडर से टकराई गई| जब कुछ लोग बचाव के लिए वहां पहुंचे तो सभी देख हैरान रह गए|
यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसका कथित तौर पर वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| वायरल हो रहे वीडियो में दो आदमी, एक महिला और चार बच्चे कार में नजर आ रहे हैं| कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त है| वहीं वीडियो में महिला अर्धनग्न परिस्थिति में नजर आ रही है| बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला बीते शनिवार का है|
दरअसल, कानपुर के जाजामऊ थाना क्षेत्र स्थिति जेके चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई| हादसे के बाद जब स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गए| कार में महिला आपत्तिजनक स्थिति में थी और कार में सवार दोनों युवक नशे में धुत थे| कार के अंदर शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान रखे हुए थे| वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी|
मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया| वहीं महिला और चारों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया| पुलिस ने दोनों युवकों का मेडिकल कराया और फिर शांतिभंग की कार्रवाई की| थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है| प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों युवक महिला के साथ कार में बैठकर नशेबाजी कर रहे थे| इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई| वीडियो वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि कार में मौजूद दोनों युवक युवती के साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे|समाचार प्रेषण होने तक किसी का निवास स्थान का पता अभी नहीं हो सका|
input news 18