MONDAY,12,AUGUST,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
– सरकारी सहयता के आश्वासन पर दो घंटे बाद टूटा जाम
– सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत
– रविवार देर रात राजमणि कॉलेज मोड़ के निकट हुई घटना
गिद्धौर/जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: गिद्धौर-जमुई एनएच 333 पर गंगरा स्थित राजमणि कॉलेज मोड़ के निकट तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पतसंडा पंचायत के बनझुलिया गांव निवासी गणपत रावत के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार की देर रात राजमणि कॉलेज मोड़ के निकट तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर गिद्धौर-जमुई एनएच 333 को सोमवार की सुबह बनझुलिया गांव के निकट दो घंटे तक जाम कर दिया गया। इससे गाड़ियों की परिचालन बाधित हो गई और सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। सड़क जाम की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पदाधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाने की बात कही। तत्पश्चात कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम को तुड़वाया गया तब जाकर एनएच पर आवागमन सुचारू हुआ। इधर घटनास्थल पर मौजूद पतसंडा पंचायत की महिला मुखिया ललिता देवी ने मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि हेतु तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। वहीं समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर पतसंडा पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव, अवर निरीक्षक हरेन्द्र सिंह सहित गिद्धौर पुलिस के जवान मौजूद थे।