TUESDAY,13,AUGUST,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
परियोजना के बारे में जानकारी देते महाप्रबंधक
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के क्रियान्वयन में जमुई जिला का बेहतर प्रदर्शन रहा उक्त बातें उद्योग विभाग कार्यालय जमुई के महाप्रबंधक मितेश कुमार शांडिल्य ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कही।उन्होंने कहा कि जमुई जिला रोजगार सृजन कार्यक्रम के कार्यान्वयन में पहला कदम उठाने की उम्मीद कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है।उन्होंने इस योजना के संबंध में कहा कि रोजगार सृजन योजना के क्रियान्वयन में जमुई ने बेहतर उपलब्धि हासिल की है।
इस महत्वाकांक्षी योजना को क्रियान्वित करने के मामले में जमुई राज्य में पहले स्थान पर है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य 213 के मुताबिक जमुई ने पहली तिमाही में अपने लक्ष्य का 37 फीसदी पूरा कर लिया है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी जमुई 120 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरे स्थान पर रहा था।
विदित हो कि पीएमईजीपी के क्रियान्वयन में राज्य स्तरीय रैंकिंग की गयी है। जिसमें जमुई पहले स्थान पर रहा है। इस कार्य में बैंकों के द्वारा अपेक्षित सहयोग मिला जिससे लक्ष्य के अनुरूप सफलता मिल रही है। युवक-युवतियों से अनुरोध है कि प्राप्त ऋण का लाभ उठायें और परियोजना के अनुरूप कार्य करें जिससे एक सफल उद्यमी बनकर अपनी पहचान बना सकें।
31