TUESDAY,13,AUGUST,2024/LOCAL DESK/BREAKING
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर प्राधिकार कार्यालय में समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक के मैनेजर की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक का आयोजन आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 सितंबर 2024 को सफल बनाने के उद्देश्य से बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव राकेश रंजन के द्वारा की गई। बैठक में अग्रणी बैंक मैनेजर सहित समस्त बैंक के मैनेजर एवं प्रतिनिधि ने भाग लिया। बैठक में बैंक के ऋण वसूली मामलों को लेकर चर्चा की गई। समस्त ऋण धारकों समय पर अपना लोन नहीं चूकता कर रहे तथा जिनके लोन खाता एनपीए हो गया है उनको नोटिस निर्गत कर सुलह समझौता के माध्यम से मामले को निस्तारण करने के लिए कहा गया है। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश भी दिया गया। बैंक में ऋण मामलों के निस्तारण के लिए एक नोडल अवसर को प्रतिनिधित्व करने का निर्देश दिया गया है साथ में हेल्प डेस्क लगाकर लोक अदालत में बैंक लोन मामले को निस्तारण करने के लिए निर्देश सचिव के द्वारा इस बैठक में दिया गया। बैंक लोन के निस्तारण में मानवता का परिचय देकर एवं लचीला रुख अख्तियार कर ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से करने का समस्त बैंक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। सभी बैंक मैनेजर ने सचिव को आश्वासन दिया कि वह समस्त निर्देशों का अनुपालन कर ज्यादा से ज्यादा मामले का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोग अदालत में करने के लिए कृत संकल्प हैं।