WEDNESDAY,21,AUGUST,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
ब्यूरो रिपोर्ट
सिकंदरा,जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS :SC/ST आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आज 21अगस्त को भारत बंद का एलान किया है जिसका असर सिकंदरा में देखने को मिला है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में प्रखंड के एससी एसटी समुदाय के लोगों ने सिकंदरा मुख्य चौक को जाम कर दिया।
मौके पर एससी एसटी के नेताओं के अतिरिक्त सैकड़ो लोग उपस्थित थे। लोगों के द्वारा सरकार के विरोध में नारे भी लगाए।
वहीं जमुई जिले के विभिन्न स्थानों पर भी विरोध प्रदर्शन एवं धरना कार्यक्रम किए जाने की सूचना मिली है।
भारत बंद के दौरान हिंसा को देखते हाई अलर्ट जारी
बंद के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी संभागीय आयुक्त,जिला मजिस्ट्रेट, और वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है।इसके दौरान वहां पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया।बंद के दौरान जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन व्यापक प्रबंध किया है।