WEDNESDAY,21,AUGUST,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
![](https://rashtraviharlive24.com/wp-content/uploads/2024/08/1000027232-1024x576.jpg)
– सड़क बंद करने से जाम में फंसी बच्चों की स्कूली गाड़ियां
– बाजार में दुकानदारों से दुकान कराया गया बंद
लक्ष्मीपुर/जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: भारत बंद का व्यापक असर जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड में भी दिखाई दिया। यहां महादलितों के सामूहिक प्रयास से लोगों ने बाजार, सड़क आदि बंद किया। लक्ष्मीपुर के मुख्य सड़क पर महादलित समाज के लोगों के सामुहिक प्रयास से बुधवार को शान्तिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बांस द्वारा बेरिकेटिंग किया गया और सड़क जाम कर दिया गया। इस कारण से कई दो पहिये वाहन व स्कूली बच्चों के वाहन जाम में फंसे दिखे। लक्ष्मीपुर के सभी दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील की। महादलितों के द्वारा हाथों में जय भीम के झण्डे के साथ रैली भी निकाली। यह लक्ष्मीपुर चौक से आरम्भ होकर मटिया तक पहुंची। जहां भारत बंद का समर्थन कर रहे लोगों ने अपनी मांगों के साथ आक्रोश व्यक्त किया।