TUESDAY03,SEPTEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर/जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: गिद्धौर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दुर्गा पूजा एवं शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम के आयोजक शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत राज पतसंडा की मुखिया सह समिति की पदेन अध्यक्ष ने कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू को नामित किया। वहीं समिति की बैठक में विभिन्न पदों के लिए नामों को प्रस्तावित कर उसपर सभी की सहमति ली गई। शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के उपाध्यक्ष के पद पर महेश प्रसाद रावत, अजीत कुमार रावत उर्फ कारू एवं चंदन कुमार उर्फ चिक्कू का चयन किया गया। वहीं सचिव के पद पर शंभू कुमार केशरी, उपसचिव के पद पर संजय कुमार रावत, राजेश कुमार उर्फ पाजो एवं प्रभाकर कुमार उर्फ चिंटू का चयन किया गया। सुबोध कुमार केशरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि उनके सहयोग में सह कोषाध्यक्ष के रूप में सुमित कुमार केशरी एवं शंभू कुमार बरनवाल को समिति में जगह मिली है। वहीं समिति के कार्यकारिणी सदस्यों में अश्विनी सिंह, नरेश सिंह, सुमन पांडेय, मथुरा मिस्त्री, शंकर रावत, दलपति शंभू यादव, शंकर यादव, उत्तम रावत, कुणाल रावत, विकास कुमार केशरी, विनोद यादव, रविंद्र यादव, अमन कुमार उर्फ टीका, निर्भय कुमार, अजीत कुमार ठाकुर, राजीव सिंह, मुकेश सिंह, सूरज कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह उर्फ लड्डू, अरविंद कुमार उर्फ डिसिल, राकेश कुमार यादव, राहुल कुमार रावत एवं अन्य का चयन हुआ।सभी अधिकृत सदस्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे और पूजा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में महती भूमिका निभाएंगे।