WEDNESDAY,04,AUGUST,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:
घबराइए नहीं यह जमुई नगर परिषद का महाराजगंज कचहरी मुख्य मार्ग का दृश्य है जहां हल्की बारिश में भी सड़के नदियों का रूप धारण कर लेती है जब भी ऐसी परिस्थितियों बाजारों में आती है तो मैं संबंधित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराने का प्रयास किया हूं लेकिन इन सभी समस्याओं के निजात को
पदाधिकारी कानों में जूं तक नहीं रेंगती, कौन समझाने वाला है जनता की परेशानियों को, चुनाव तो आती है प्रत्याशियों द्वारा बड़े-बड़े लुभावने वादे तो किए जाते हैं पर जमीनी बातों पर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो पता है। जनता के हाथों वही ढाक के तीन पांच वाली कहावत चरितार्थ होती है। आखिर भोली भाली जनता करे तो क्या करें ।बारिश के दूसरे दिन जल जमाव की समस्या अखबारों की सुर्खियों तो बनती है लेकिन यहां के पदाधिकारी उस खबर पर ध्यान देते भी है या नहीं।
पुनः एक बार जिला पदाधिकारी राकेश कुमार एवं संबंधित नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता से अनुरोध होगा की इन समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जल्द से जल्द जल जमाव की समस्या से जमुई के नागरिकों को निदान दिलाया जाय।
नितेश कुमार केसरी
उप सचिव
जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई के कलम से ।