WEDNESDAY,11,SEPTEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS:
ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: खाली जमीन पर विभिन्न फलदार पेड़ों की खेती कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।एक कार्यक्रम के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख सुधीर कुमार सिंह ने कही।उन्होंने कहा कि परती भूमि मे नये नये फलो के पौधे लगाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। डाॅ सुधीर सिंह ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि चकाई प्रखंड के 40 किसानो का दल आज कृषि विज्ञान केन्द्र सिखरिया मे भ्रमण पर आये। केंन्द्र पर खेती एवं पशुपालन संबंधीत तकनीको का प्रदर्शन देख किसान उत्साहित दिखे । वाटर एप्पल, अनार, ऑल टाईम कटहल, से, नीबू आदि के फलो की खेती टपक सिचाई तकनीक के साथ देख किसानो ने अपने गाँव मे इसे लगाने की सोच के साथ पौधो की उपलब्धता संबंधीत जानकारी मांगी ।
कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानो को उचित दर पर पौधा उपलबध कराया गया। फिर किसानो का दल मुर्गी पालन, बकरी पालन, गौ पालन एवं सुकर पालन प्रदर्शन इकाईयो का भ्रमन किया।
किसानो को जलवायु अनुकूल कृषि तकनीकी संबंधीत दश प्रकार के फसल चक्र पर केंन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्यो को दिखाया गया ।उक्त कार्यक्रम मे 40 किसानो के साथ केंन्द्र विशेषज्ञ डॉ प्रमोद, रश्मि रानी के साथ राजू कुमार उपलबध रहे।