THURSDAY,12,SEPTEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:किसानों के साथ गुरुवार को प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया।बृहद पैमाने पर हो रहा उन्नत नसल का खीरा का अवलोकन किया गया।
उक्त बाते कृषि विज्ञान केन्द्र जमुई के प्रमुख डाॅ सुधीर सिंह ने लखनपुर मे केंन्द्र द्वारा आयोजित प्रक्षेत्र दिवस के अवसर पर कही। उन्होने कहा कि लखनपुर मे 40 किसानो के खेत पर केंन्द्र द्वारा खीरा की भारत माता प्रजाति का प्रदर्शन 10 एकड़ खेत मे किया गया है।
आज किसानो के साथ खेत पर इस खेती के विषय मे प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया है । किसानो के साथ चर्चा के क्रम मे स्पष्टता आयी कि खीरा की अग्रीम फसल प्राप्त करने हेतू बेहतर विकल्प भारत माता तुफान ही है, जिसका मूल्यांकन किसानो द्वारा किया गया । किसान संजीव कुमार, नीलू देवी, वीरेनदर मंडल आदि ने कहा कि इस प्रजाति की फसल अन्य की तुलना मे 5-7 दिन पहले आती है, साथ ही इसके फल एक समान आकृति के चमक के साथ आती है । इस कारण सावन मे हमलोगो 30 से 35 रुपया प्रति किलो की दर से अपना खीरा खेत से बेचा है । केंन्द्र के इस अग्रीम पंक्ति परियोजना से हमलोगो ने रुपया 10000 प्रति कठा की आमदनी प्राप्त की है। किसानो ने एक बोरिंग की जरुरत बताई जिसे केंन्द्र प्रमुख ने बहुत जल्द इसकी स्थापना करने की बात कही, जिसे सामुदायीक सिचाई के रुप मे प्रयोग किया जायेगा । उक्त कार्यक्रम में 50 किसानो के साथ कृषि वैज्ञानिक कुमारी रश्मि रानी ने भाग लिया।