THURSDAY,12,SEPTEMBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
राष्ट्र विहार ब्यूरो रिपोर्ट
जमुई/कोर्ट/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:
राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 14 सितंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से व्यवहार न्यायालय जमुई परिसर में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित विभिन्न प्रकार के वादों का सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर कुल 10 बेंचों का गठन किया गया है। बेंच में पदाधिकारी के सहयोग के लिए पैनल अधिवक्ता एवं व्यवहार न्यायालय जमुई के पीठ लिपिक को शामिल किया गया है। जिसकी सूची राकेश रंजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के द्वारा जारी की गई है। समस्त पक्षकारगण एवं जिला विधिक संघ के विद्वान अधिकता गन को मामलों के निष्पादन में सहयोग के लिए कहा गया है।