FRIDAY,04,OCTOBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
जमुई ब्यूरो अब्दुल रकीब
सिकंदरा/जमुई/RASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS:जगत जननी जगदंबा मंदिर परिसर अवस्थित माता सिद्धि दात्री वैष्णवी दुर्गा पूजन उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें भक्ति और आनंद बढाने के लिए मां जगदंबा कीर्तन मंडली सिकंदरा, प्रतिदिन एक से बढ़कर एक कीर्तन गाकर माहौल को भक्तिमय बनाने में योगदान निभा रहा है।
वही संध्या आरती में क्षेत्र से भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आरती के बाद महिलाएं भी परंपरागत देवी गीतों को गाकर शारदीय नवरात्र पूजन उत्सव में चार चांद लगा दी है। दिनेश यादव, अशोक यादव, सत्येंद्र यादव, पारसराम चंद्रवंशी, शांति महतो, दशरथ पासवान के अलावा कई लोगों ने अपने गायन पर भक्तों एवं श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया है ।आज ब्रह्मचारिणी स्वरूप शक्ति की पूजा श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है।संध्या आरती के साथ महिलाएं देवी गीत गाकर माहौल को भक्तिमय करेगी।जबकि कीर्तन मंडली अपने अंदाज में भांति भांति की गीत गाकर श्रोताओं को भक्तिमय कर रहे है।