SATURDAY,05,OCTOBER,2024/LOCAL DESK/BREAKING NEWS
नितेश कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर/जमुईRASHTRAVIHARLIVE 24 NEWS: शुक्रवार की रात्रि में गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के तारडीह गांव जाने वाले रास्ते के समीप एक अधेड़ व्यक्ति के शव मिलने की बात से कुछ देर के लिए इलाके भर में सनसनी फैल गई। लेकिन कुछ समय बाद ही शव मिलने की बात गलत साबित हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिद्धौर–झाझा एनएच 333 पर तारडीह मोड़ पर एक अधेड़ व्यक्ति के शव होने की सूचना केतरू नवादा, तारडीह, गंगरा व बनझुलिया गांववासियों को मिली थी। घटनास्थल पर गांव वालों ने देखा तो एक शराबी व्यक्ति के अत्यधिक देशी शराब के सेवन करने से वो अचेत व बेसुध अवस्था में गिरा पड़ा मिला। जिसकी पहचान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेवा गांव निवासी पप्पू रावत के रूप में हुई। जो गिद्धौर पुलिस वाहन का निजी चालक भी बताया गया। बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक अचेत अवस्था में पड़े रहने के कारण कुछ राहगीरों ने उक्त सुनसान स्थल पर अचेत अवस्था में देखा, जिसके बाद उक्त व्यक्ति के मृत होने की बात आसपास के गांवों में फैल गई। जानकारी मिलने पर आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई। उसके जीवित रहने पर ग्रामीणों ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजन तारडीह मोड़ पहुंचकर नशे में धुत पड़े पप्पू रावत को ऑटो में लादकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शी आसपास के गांववासियों की मानें तो देशी शराब के अत्यधिक सेवन करने से पप्पू अचेत हो गया था।जिसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। ज्ञातव्य है कि पर्व त्योहार के मौके पर थाना क्षेत्र के तारडीह, गंगरा महादलित टोला व गिद्धौर थाने से महज दो सौ मीटर कि दूरी पर बसे पतसंडा महादलित टोले में स्थानीय तस्कर बिना किसी कानूनी डर के देशी शराब कि चुलाईं व इसकी तस्करी में दिन रात लगे रहते है। पुलिस के नाक के नीचे आए दिन गिद्धौर में शराबी उत्पात मचाते हैं।
गिद्धौर थाना के एसआई राजेश्वर प्रसाद से मामले के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पप्पू को तो थाना से हटा दिया गया है। जरा बड़ा बाबू को भी सूचना दे दीजिए न! हम भी देखते है कि क्यों गिरा पड़ा है पप्पुआ।
अचेत शराबी को राहगीरों ने समझा मृत, मची अफरा तफरी, गिद्धौर थाने के निजी चालक के रूप में हुई पहचान
गिद्धौर/जमुई। शुक्रवार की रात्रि में गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के तारडीह गांव जाने वाले रास्ते के समीप एक अधेड़ व्यक्ति के शव मिलने की बात से कुछ देर के लिए इलाके भर में सनसनी फैल गई। लेकिन कुछ समय बाद ही शव मिलने की बात गलत साबित हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिद्धौर–झाझा एनएच 333 पर तारडीह मोड़ पर एक अधेड़ व्यक्ति के शव होने की सूचना केतरू नवादा, तारडीह, गंगरा व बनझुलिया गांववासियों को मिली थी। घटनास्थल पर गांव वालों ने देखा तो एक शराबी व्यक्ति के अत्यधिक देशी शराब के सेवन करने से वो अचेत व बेसुध अवस्था में गिरा पड़ा मिला। जिसकी पहचान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेवा गांव निवासी पप्पू रावत के रूप में हुई। जो गिद्धौर पुलिस वाहन का निजी चालक भी बताया गया। बीते शुक्रवार की रात्रि लगभग पांच घंटे से अधिक समय तक अचेत अवस्था में पड़े रहने के कारण कुछ राहगीरों ने उक्त सुनसान स्थल पर अचेत अवस्था में देखा, जिसके बाद उक्त व्यक्ति के मृत होने की बात आसपास के गांवों में फैल गई। जानकारी मिलने पर आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई। उसके जीवित रहने पर ग्रामीणों ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन फानन में परिजन तारडीह मोड़ पहुंचकर नशे में धुत पड़े पप्पू रावत को ऑटो में लादकर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शी आसपास के गांववासियों की मानें तो देशी शराब के अत्यधिक सेवन करने से पप्पू अचेत हो गया था।जिसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। ज्ञातव्य है कि पर्व त्योहार के मौके पर थाना क्षेत्र के तारडीह, गंगरा महादलित टोला व गिद्धौर थाने से महज दो सौ मीटर कि दूरी पर बसे पतसंडा महादलित टोले में स्थानीय तस्कर बिना किसी कानूनी डर के देशी शराब कि चुलाईं व इसकी तस्करी में दिन रात लगे रहते है। पुलिस के नाक के नीचे आए दिन गिद्धौर में शराबी उत्पात मचाते हैं।
गिद्धौर थाना के एसआई राजेश्वर प्रसाद से मामले के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पप्पू को तो थाना से हटा दिया गया है। जरा बड़ा बाबू को भी सूचना दे दीजिए न! हम भी देखते है कि क्यों गिरा पड़ा है पप्पुआ।